बिहार:नगर विकास विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पास है करोड़ों की जमीन-फ्लैट, SVU रेड में हुआ खुलासा

बिहार में नगर विकास विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल कुमार यादव करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। इसमें पांच प्रॉपर्टी पटना और एक मधेपुरा में है। SVU की रेड में यह खुलासा  हुआ है। 

बिहार:नगर विकास विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पास है करोड़ों की जमीन-फ्लैट, SVU रेड में हुआ खुलासा
  1. पटना-मधेपुरा में इलिगल कमाई से अर्जित किया भारी प्रोपर्टी
  2. सैलरी से पांच गुणा अधिक प्रॉपर्टी के हैं मालिक

पटना। बिहार में नगर विकास विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल कुमार यादव करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। इसमें पांच प्रॉपर्टी पटना और एक मधेपुरा में है। SVU की रेड में यह खुलासा  हुआ है। 

यह भी पढ़ें:फार्महाउस में सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी मेघालय के बीजेपी लीडर उत्तर प्रदेश में अरेस्ट
अनिल की की पोस्टिंग वर्तमान बुडको में है। सरकारी नौकरी में आने के बाद से अनिल कुमार यादव की कुल कमाई बतौर सैलरी 65 लाख रुपया ही है। भ्रष्टाचार कर ब्लैक मनी से इन्होंने अब तक आमदनी से पांचगुणा अधिक की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है। इंजीनियर रियल स्टेट के बिजनेस में भी बड़ा इंवेस्टमेंट कर रखा है। ब्लैक मनी को ठिकाने लगाने के लिए इन्होंने अपने ससुर और साला के नाम पर भी भारी प्रॉपर्टी खरीद रखा है। इसका डिटेल्स को SVU खंगाल रही है। 
35 लाख की ज्वेलरी और दो लाख कैश मिले
अनिल यादव वर्ष 1996-97 में अनिल कुमार यादव सरकारी नौकरी में आयेथे। उसी समय से ये सरकारी पद का दुरुपयोग करते आ रहे हैं। अनिल कुमार यादव के भ्रष्टाचार की कहानी कंपलेन SVU के पास पहुंची तो इनके बारे में जांच कराई गई। सूचना सही साबित हुई तो फिर SVU ने 98 लाख 41 हजार 366 रुपये का आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया। स्पेशल निगरानी कोर्ट से सर्च वारंट हासिल कर इंजीनियर पुनाइचक स्थित राम गोविंद इनक्लेव के फ्लैट और राजापुर पुल के पास स्थित बुडको के ऑफिस में एक साथ रेड की गयी।
 जब एसवीयू टीम  फ्लैट पर पहुंची तो अनिल कुमार यादव वहीं थे। फ्लैट से SVU ने 35 लाख की ज्वेलरी और दो लाख रुपये कैश बरामद किया। कई बैंक अकाउंट जब्त किये। चेक के जरिए 75 लाख रुपए पेमेंट करने का भी सबूत मिला। अलग-अलग फंड में नौ लाख रुपये इंवेस्ट किया गया है।  इंजीनियर के दो बेटे KIT इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं। फाइनल ईयर के स्टूडेंट है। हर साल इनकी पढ़ाई पर आठ लाख रुपया खर्च कर रहे थे। इंजीनियर पास एक स्कॉर्पियो, एक होंडा सिटी कार और दो बाइक भी मिली है।

इंजीनियर हाल में ही इन्होंने 400 करोड़ रुपये का टेंडर पास किया था। आरोप है कि इस टेंडर के जरिए इन्होंने बड़े लेवल पर काली कमाई की है। टेंडर पास करने पर कमिशन का बड़ा खेल खेला गया है। यह खुलासा स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की जांच और मंगलवार को दिन भर चले रेड के दौरान हुआ। 

रेड में मिले प्रॉपर्टी के मिले पेपर
लाखों रुपये खर्च कर इन्होंने पटना के मनेर में जमीन का बड़ा प्लॉट की खरीद।
अपने नाम पर दानापुर में दो कट्ठा जमीन का प्लॉट की खरीद, वर्तमान में इसकी कीमत करोड़ों में।
पटना के अनिसाबाद इलाके की एक सोसयटी में जमीन का प्लॉट, इसकी कीमत भी करोड़ों रुपये में।
पटना के पुनाईचक के अपार्टमेंट में फ्लैट जिसमें रहते हैं।
पटना के ही फुलवारी शरीफ में शिव राधिका अपार्टमेंट में एक फ्लैट बुक करा रखा है।
मधेपुरा में जमीन का एक बड़ा प्लॉट