Bihar: मुजफ्फरपुर में लूट की बड़ी घटना, कलकत्ता ज्वेलर्स से 51 लाख की ज्वेलरी लेकर भागे क्रिमिनल

मुजफ्फरपुर में हथियार के बल पर तीन अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप से 51 लाख के गहने लूट लिए।. दुकान में पहले एक अपराधी ने प्रवेश किया फिर दो अपराधी पीछे से आए और तीनों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया।

Bihar: मुजफ्फरपुर में लूट की बड़ी घटना, कलकत्ता ज्वेलर्स से 51 लाख की ज्वेलरी लेकर भागे क्रिमिनल
सीसीटीवी में कैद हुए क्रिमिनल।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को लूट की बड़ी घटना घटी है। कस्टमर बनकर अंदर घुसे आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने कलकत्ता ज्वेलर्स नामक शॉप से 51 लाख रुपये के सोने-चांदी की ज्वेलरी लूट लिये। लूटपाट के बाद बाइक सवार तीनों क्रिमिनल भाग निकले।घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी राकेश कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे व छानबीन कीष लूटपाट की पूरी वारदात शॉप के सीसीटीवी में कैद हो गयी है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: आरोग्य भारती भारतीय नव वर्ष पर किया भव्य कार्यक्रम

बाइक से आये क्रिमिनलों ने आर्म्स के बल पर ज्वेलरी शॉप मालिक और कस्टमर को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में दुकानदार विनोद दास, उनके बेटे गोपाल कुमार व दुकान के स्टाफ सोनू कुमार से पूछताछ की है। दुकान व क्रिमिनलों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गयी है। फुटेज में क्रिमिनलों की फोटो कैद हो गयी है। इसके आधार पर पुलिस क्रिमिनलों चिन्हित कर गिरफ्तारी को लेकर रेड कर रही है।

सोने की चेन खरीदने की बात कह दुकान में घुसे क्रिमिनल

ज्वेलरी शॉप के मालिक विनोद साह ने बताया कि वे मूल रूप से वैशाली जिले के गोरौल पुलिस स्टेशन एरिया के सोंधो गांव के रहने वाले हैं। मुजफ्फरपुर रामदयालु रोड में एक साल पहले जमीन खरीदकर अपना मकान बनाया. पिछले साल नवंबर महीने में कलकत्ता ज्वेलरी शॉप का शुभारंभ किया था। इससे पहले रामदयालु नगर रोड में उनकी दुकान चल रही थी।

दुकान के मालिक ने बताया कि बुधवार की दोपहर एक क्रिमिनल कस्टमर बनकर दुकान के अंदर घुस गया। उसने सभीसारी सोने की चेन इस बैग में रख दो नहीं तो गोली मार देंगे. उन्होंने महिला ग्राहक को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह किसी भी तरह की चालाकी करेगी तो उसे अपनी जान जोखिम में डालनी होगी। क्रिमिनलों ने सोने की चेन के सभी डिब्बे बैग में रख लिये। क्रिमिनल लगभग 675 ग्राम सोना और एक किलोग्राम चांदी लूट ले गये हैं।

क्रिमिनलों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन

एसएसपी राकेश कुमार ने क्रमिनलों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी व एएसपी टाउन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है। सीसीटीवी में जो तीन क्रिमिनलों की फोटो कैद मिली है उसमें से एक के चेहरे पर मास्क नहीं लगा हुआ है। उसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच में बतायी जा रही है। उसने पीले रंग की ‘A’ लिखी हुई टीशर्ट व लाइट कलर का जींस पहने हुआ है। दूसरा क्रिमिनल स्काई ब्लू रंग का टीशर्ट, ब्लू कैप व ब्लैक जींस पहले हुआ है। उसकी उम्र 22 से 25 साल के बीच में है। तीसरे क्रिमिनल का हुलिया स्पष्ट नहीं आया है। वह मास्क लगाए हुआ था।