बिहार: कैबिनेट की पहली बैठक में 10 एजेंडों पर मुहर, 25 नई चीनी मिल और 11 टाउनशिप तक बड़े फैसले

बिहार कैबिनेट की पहली बैठक में 10 बड़े फैसलों पर मुहर लगी। AI मिशन, 25 नई चीनी मिलें, 11 नए टाउनशिप, डिफेंस कॉरिडोर, टेक सिटी और 1 करोड़ रोजगार की योजना को मंजूरी मिली। बिहार के विकास को नई गति देने वाली विस्तृत रिपोर्ट।

बिहार:  कैबिनेट की पहली बैठक में 10 एजेंडों पर मुहर, 25 नई चीनी मिल और 11 टाउनशिप तक बड़े फैसले
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)।

पटना। विधानसभा चुनावों के बाद नीतीश कुमार सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बिहार के विकास को गति देने वाले कई बड़े निर्णय लिए गए। राज्य की नई दिशा तय करने वाले कुल 10 अहम एजेंडों पर मुहर लगी है। इनमें बिहार AI मिशन, 25 नई चीनी मिलों की स्थापना, 11 नये टाउनशिप, और टेक्नोलॉजी आधारित न्यू-एज इकॉनॉमी को बढ़ावा देने जैसे क्रांतिकारी कदम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: नगर निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट में सुनवाई, सरकार बोली—‘सारी तैयारी पूरी, 30 मार्च को अगली सुनवाई

 AI मिशन को कैबिनेट की हरी झंडी

बिहार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक बेस्ड इकोनॉमी का केंद्र बनाने के लिए सरकार ने बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन शुरू करने का फैसला लिया है।
इसके तहत—

नई टेक्नोलॉजी आधारित योजनाएं तैयार होंगी

राज्य के सभी बड़े शहरों में एडवांस तकनीकों का उपयोग बढ़ाया जाएगा

AI आधारित प्रशासनिक और औद्योगिक समाधान लागू होंगे

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई है, जो 6 माह में रिपोर्ट सौंपेगी।

???? 25 नई चीनी मिलें और पुरानी 9 मिलों का पुनरुद्धार

बैठक के बाद मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी दी कि:

25 नई चीनी मिलें स्थापित की जाएंगी

वर्षों से बंद पड़ी 9 चीनी मिलों को पुनर्जीवित किया जायेगा

गन्ना उत्पादन वाले जिलों में रोजगार और उद्योग को बड़ी मजबूती मिलेगी

यह कदम बिहार के ग्रामीण इलाकों की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देगा।

11 नये टाउनशिप को मंजूरी

राज्य में आधुनिक शहरीकरण के लिए 11 टाउनशिप विकसित किए जायेंगे—

सभी नौ प्रमंडलीय मुख्यालय

सीतामढ़ी

सोनपुर

ये टाउनशिप नए बिहार की स्मार्ट सिटी विज़न को आगे बढ़ायेंगे।

बिहार बनेगा पूर्वी भारत का नया टेक हब

टेक्नोलॉजी आधारित इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कई मेयेंगाप्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी—

डिफेंस कॉरिडोर

सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क

ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स

मेगा टेक सिटी

फिनटेक सिटी

ये परियोजनाएँ युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार सृजित करेंगी।

एक करोड़ रोजगार का वादा दोहराया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट कर कहा—

2020–25 के दौरान 50 लाख नौकरियां व रोजगार दिए गए

2025–30 के बीच 1 करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद उद्योग और रोजगार सृजन पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है।

उद्यमियों व विशेषज्ञों से बनेगी नई नीति

राज्य को टेक्नोलॉजी-बेस्ड इंडस्ट्री हब बनाने के लिए—

बिहार से जुड़े अग्रणी उद्यमियों के सुझावों के आधार पर नई नीति बनेगी

अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के सहयोग से विस्तृत कार्ययोजना तैयार होगी

बिहार को ग्लोबल बैकएंड हब और ग्लोबल वर्कप्लेस के रूप में विकसित किया जायेगा

उद्योगों का जाल बिछाने की तैयारी

सरकार के मुताबिक—

पावर सप्लाई, इंफ्रास्ट्रक्चर, जल प्रबंधन सहित बिजनेस के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं बिहार में बेहतर बन चुकी हैं

नए औद्योगिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे

युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार अवसर तैयार होंगे

सरकार का दावा है: “हम जो काम शुरू करते हैं, उसे पूरा करते हैं।”