बिहार: बेगूसराय में मुखिया और सरपंच की मौजूदगी मजदूर की गोली मार कर मर्डर, पंचायत के दौरान चलीं गोलियां

बेगूसराय। बेगूसराय जिले के सिंघौल ओपी एरिया के रचियाही कचहरी टोला वार्ड नंबर 4 में दबंगों ने भरी पंचायत के दौरान मुखिया व सरपंच की मौजूदगी में दिव्यांग मजदूर की गोली मारकर मर्डर कर दी है।

बिहार: बेगूसराय में मुखिया और सरपंच की मौजूदगी मजदूर की गोली मार कर मर्डर, पंचायत के दौरान चलीं गोलियां

बेगूसराय।बेगूसराय जिले के सिंघौल ओपी एरिया के रचियाही कचहरी टोला वार्ड नंबर 4 में दबंगों ने भरी पंचायत के दौरान मुखिया व सरपंच की मौजूदगी में दिव्यांग मजदूर की गोली मारकर मर्डर कर दी है।  गांव में एक रोड बनाने का काम रोकने का विवादसुलझाने के लिए गांव के लोगों ने बैठक बुलाई तो भरी पंचायत में फायरिंग शुरू कर दी। लोगों को डराने के लिए दिव्यांग मजदूर शिबू पासवान के 54 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न पासवान की गोली मारकर मर्डर कर दी।
पंचायत में मुखिया और सरपंच भी थे मौजूद
रचियाही कचहरी टोला शिव मंदिर के पास दिन में एक सड़क पीसीसी ढलाई का कार्य चल रहा था।गांव के बदमाशों ने काम रोक दिया था।मामले को बिगड़ते देख ग्रामीणों ने शाम में पंचायत बुलाई थी। पंचायत के मुखिया, सरपंच समेत गांव के प्रमुख सैकड़ों लोगों के अलावा शत्रुघ्न पासवान भी उपस्थित थे। इसी बीच आर्म्स लहराते हुए पांच क्रिमिनल मौके पर पहुंचकर हवाई फायरिंग करने लगे। गोली की आवाज सुनकर भीड़ तितर-बितर हो गई। शत्रुघ्न पासवान के पीठ में एक गोली मारकर फरार हो गये। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में उसे प्राइवेट हॉस्पिटल लाया,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
सिंघौल ओपीध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बॉडी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मर्डर में गांव के ही एक बदमाश का नाम सामने आया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण क्रिमिनल की अरेस्टिंग की मांग कर रहे हैं।