Bihar: गोपालगंज में Momos चैलेंज में युवक ने गवांयी जान! 150 मोमोज खाने के बाद बेहोश होकर गिरा, हॉस्पिटल में मौत

बिहार के गोपालगंज जिले के थावे पुलिस स्टेशन एरिया के सिहोरवा गांव निवासी निवासी विशुन मांझी का पुत्र विपिन कुमार पासवान (25) की Momos चैलेंज में जान गवां दी। 150 मोमोज खाने के कुछ देर बाद बेहोश होकर गया। हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गयी।

Bihar: गोपालगंज में Momos चैलेंज में युवक ने गवांयी जान! 150 मोमोज खाने के बाद बेहोश होकर गिरा, हॉस्पिटल में मौत
Momos चैलेंज में युवक ने गवांयी जान।

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के थावे पुलिस स्टेशन एरिया के सिहोरवा गांव निवासी निवासी विशुन मांझी का पुत्र विपिन कुमार पासवान (25) की Momos चैलेंज में जान गवां दी। 150 मोमोज खाने के कुछ देर बाद बेहोश होकर गया। हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें:Bihar : BJP लीडर विजय सिंह की मौत पिटाई से नहीं हुई ! पोस्टमार्टम में ओपिनियन रिजर्व, बिसरा जांच से होगा खुलासा
विपिन अपने दोस्तों के साथ गुरुवार की देर शाम सिवान जिले के बड़हरिया पुलिस स्टेशन एरिया के ज्ञानी मोड़ पर गया था, जहां दोस्तों से शर्त लगाकर उसने 150 मोमोज खा लिए।मोमोज खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विपिन कुमार पासवान सिवान जिले के बड़हरिया पुलिस स्टेशन एरिया के ज्ञानी मोड़ पर मोबाइल दुकान चलाता था। मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था।इस दौरान उसके कुछ दोस्त विपिन कुमार पासवान के पास पहुंचे तथा मोमोज खाने को लेकर शर्त लगा दी। दोस्तों के साथ युवक मोमोज के ठेले के पास पहुंच कर एक-एक कर 150 मोमोज खा लिये। मोमोज खाने के बाद अन्य दोस्त चले गये। मोमोज खाने के बाद विपिन कुमार पासवान भी अपनी दुकान पर चला गया, जहां कुछ देर के बाद वह बेहोश होकर गिर गया।

पिता ने जहर देकर मर्डर की आशंका जताई
विपिन कुमार पासवान को बेहोश देखकर परिजन इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत की हो गई। घटना के बाद पिता ने जहर देकर मर्डर करने की आशंका भी जाहिर की है।, युवक की मौत के बाद ग्रामीण शव को लेकर सिवान जिले के बड़हरिया पहुंच गये। लेकिन सिवान जिले के बड़हरिया पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मामला गोपालगंज का बता उसे थावे भेज दिया। इसके बाद थावे पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मृत युवक की बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।