Bihar : समस्तीपुर में विजीलेंस का एक्शन, 20 हजार रुपये घूस लेते लेते महिला थानाध्यक्ष व ड्राइवर अरेस्ट

बिहार के समस्तीपुर में विजीलेंस डिपार्टमेंट, पटना की टीम ने एक 20 हजार रिश्वत की राशि लेते महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उसके ड्राइवर को अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Bihar : समस्तीपुर में विजीलेंस का एक्शन, 20 हजार रुपये घूस लेते लेते महिला थानाध्यक्ष व ड्राइवर अरेस्ट
घूसखोर थानाध्यक्ष को ले जाती विजीलेंस टीम।
  • मामला रफा-दफा करने को मांगे थे रिश्वत

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में विजीलेंस डिपार्टमेंट, पटना की टीम ने एक 20 हजार रिश्वत की राशि लेते महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उसके ड्राइवर को अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा मर्डर शामिल छह शूटरों को पुलिस ने किया अरेस्ट
छतौना गांव निवासी राजीव रंजन सिंह ने थानाध्यक्ष की कंलेन में विजीलेंस में की थी।कंपलेन के आलोक में निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को अरेस्ट कर लिया। पीड़ित राजीव रंजन पर गांव की ही एक महिला ने अपने ऊपर अत्याचार से संबंधित आवेदन दिया था। बिना केस दर्ज किये थानाध्यक्ष ने नोटिस भेजकर राजीव को बुलाया और पूछताछ की।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने अपने ड्राइवर के माध्यम से 20 हजार लेकर आवेदन को सेट करने का आश्वासन दिया। घूस की राशि देने के लिए शनिवार को उसी राजीव आया था। तय समय के अनुसार निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को अरेस्ट कर लिया। टीम का नेतृत्व निगरानी डीएसपी राजेश कुमार कर रहे थे।