बिहार : 45 IPS अफसरों को ट्रांसफर, मुजफ्फरपुर, गया व भागलपुर में नये SSP की पोस्टिंग, कई जिले में  नये SP  

बिहार गवर्नमेंट ने शनिवार को  45 आइपीएस अफसरों का ट्रांसपर किया है। इनमें कईयों का प्रमोशन के साथ ट्रांसफर किया गया है। मुजफ्फरपुर, गया भागलपुर में नये एसएसपी की पोस्टिंग की गयी है। कई जिले के SP बदले गये हैं। 

बिहार : 45 IPS अफसरों को ट्रांसफर, मुजफ्फरपुर, गया व भागलपुर में नये SSP की पोस्टिंग, कई जिले में  नये SP  

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने शनिवार को  45 आइपीएस अफसरों का ट्रांसपर किया है। इनमें कईयों का प्रमोशन के साथ ट्रांसफर किया गया है। मुजफ्फरपुर, गया भागलपुर में नये एसएसपी की पोस्टिंग की गयी है। कई जिले के SP बदले गये हैं। 

यह भी पढ़ें:बिहार:बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर, कई सेकरटेरी, कमिश्नर व डीएम इधर से उधर

आईपीएस सुधांशु कुमार का प्रमोशन
1989 बैच के आईपीएस अफसर आलोक राज को बिहार इंटेलिजेंस ब्यूजरो का महानिदेशक बनाया गया है। वे इससे पहले डीजी ट्रेनिंग थे। अब 1991 के बैच की आईपीएस प्रीता वर्मा को डीजी ट्रेनिंग की जिम्मेवारी दी गयी है। आइपीएस सुनील कुमार झा (1993 बैच) अपर एडीजी, तकीनीकी सेवाएं और वितंतु, बिहार का पद संभालेंगे। आईपीएस सुधांशु कुमार (1996 बैच) को आईजी से एडीजी में प्रमोशन देते हुए एडीजी ट्रैफिर बिहार, बिहार, पटना का पदभार सौंपा गया है। वहीं, 1998 बैच के आईपीएस अमृत राज को एडीजी मद्यनि‍षेध, बनाया गया है।1996 बैच के आईपीएस अनिल किशोर यादव को अपर पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा बिहार, पटना के अतिरिक्त पदभार से मुक्त कर दिया है। आईजी गया एमआर नायक को एडीजी बीएमपी  व  के.एस अनुपम को विशेष सचिव गृह विभाग बनाया गया है। 


DIG में प्रमोशन के बाद भी मानव जीत सिंह ढिल्लों पटना एसएसपी बने रहेंगे
डीआईजी में प्रमोश के बाद भी आईपएस मानवजीत सिंह ढिल्लो पटना एसएसपी बने रहेंगे। कैमूर के एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया SSP बनाया गया है। गया, अरवल, कैमूर, रोहतास, गोपालगंज, मोतीहारी, भोजपुर, बक्सर, नवादा, सारण, औरंगाबाद और समस्तीपुर के SP बदल दिए गए हैं। गया की SSP हरप्रीत कौर, मुजफ्फरपुर और भागलपुर एसएसपी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।अरवल एसपी हिमांशुशंकर त्रिवेदी को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है।

ट्रांसफर किये गये डीआइजी व एसपी
डीआईजी शाहाबाद क्षत्रनिल सिंह को मगध का आईजी 
सारण डीआईजी पी कन्नन को आईजी सीआईडी
डीआईजी राजेश त्रिपाठी को आईजी रेल पटना
डीआईजी नवल किशोर सिंह को आईजी आधुनिकीकरण
डीआईजी राजीव रंजन को आईजी नागरिक सुरक्षा
डीआईजी दलजीत सिंह को डीआईजी डीआईजी
बेगूसगूराय के डीआईजी सत्यवीर सिंह को डीआईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता
डीआईजी विकास कुमार को सारण का डीआईजी 

नवीन चंद्र झा को डीआईजी शाहाबाद
भागलपुर के एसएसपी बाबूराम को डीआईजी बेगूसराय
मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत को डीआईजी BSAP केंद्रीय प्रमंडल पटना
गया की एसएसपी हरप्रीत कौर को डीआईजी विशेष शाखा
मोहम्मद अब्दुल्ला एसपी को डीआईजी पुलिस अकादमी राजगीर
प्रमोद कुमार मंडल, रेल एसपी को बीएमपी-5 समादेष्टा
आशीष भारती को गया का एसएसपी 
कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर एसएसपी
सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी 
गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी
मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी
भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का एसपी
बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना 


नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी
सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी
औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी
मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर का एसपी
समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को BSAP- 2 डिहरी का समादेष्टा
भागलपुर के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी
विनीत कुमार को रोहतास का एसपी
सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी
सिटी एसपी पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी
एएसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी
एएसपी गया मनीष कुमार को एसपी बक्सर
एएसपी आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना 
एएसपी ललित मोहन शर्मा के एसपी कैमूर