Bihar: पंचायत सचिव को "जूते से मारने" की धमकी भारी पड़ी, RJD एमएलए भाई वीरेंद्र के खिलाफ FIR

बिहार में पंचायत सचिव को "जूते से मारने" की धमकी देने पर RJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप। पढ़ें पूरी खबर।

Bihar: पंचायत सचिव को "जूते से मारने" की धमकी भारी पड़ी, RJD एमएलए भाई वीरेंद्र के खिलाफ FIR
भाई वीरेंद्र व पंचायत सचिव(फाइल फोटो)।
  • पंचायत सचिव ने SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया 
    मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर धमकी का आरोप 

पटना। बिहार में मनेर के आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र द्वारा पंचायत सचिव को दी गई कथित धमकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 'जूते से मारने' जैसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने के विरोध में अब पंचायत सचिव ने एमएलए के खिलाफ सोमवार को एससी-एसटी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवा दी है। मामला सामने आने के बाद सियासी हलकों में खलबली मच गयी है। विपक्ष ने इसे लेकर राजद पर हमला तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें:"कट्टर हिंदू होने का मतलब दूसरों का विरोध करना नहीं है"... कोच्चि से RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया बड़ा संदेश
उन्होंने आवेदन में बताया कि 26 जुलाई की शाम 5.30 बजे वह मनेर बीडीओ ऑफिस में कार्य कर रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर कॉल आया। फोन उठाने पर बोला गया कि मैं भाई वीरेंद्र जी बोल रहा हूं। पहली बार उनका फोन मेरे पास आया था, जिसकी वजह से उनको पहचानने में भूल कर दिया। पूरा पता पूछने पर जूता मारने जैसा शब्द का प्रयोग कर धमकी देने लगे जो वर्तमान में मनेर विधान सभा क्षेत्र के एमएलए हैं। मैनें उनसे पूछताछ कि क्या काम तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बताया कि रिंकी देवी के पोते का मृत्यु प्रमाण अभी तक क्यों नहीं बना है? मुझे उनकी धमकी से असुरक्षा का आभास हो रहा है।
सुरक्षा की जरूरत पड़ी तो अफसरों से मिलकर मांग रखूंगा
FIR दर्ज कराने के बाद पंचायत सचिव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे सरकारी सेवक हैं और किसी भी जनप्रतिनिधि को अधिकार नहीं कि वो उन्हें इस तरह अपमानित करे। उन्होंने कहा कि यह केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे पंचायत तंत्र का अपमान है।  वहीं, संदीप कुमार ने कहा कि अगर सुरक्षा की जरूरत पड़ेगी तो सीनियर अफसर से मिलकर अपनी मांग रखूंगा। फिलहाल भयभीत हूं।संदीप कुमार बलुआ पंचायत में पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत हैं। सराय पंचायत का अतिरिक्त प्रभार हैं, जो मनेर प्रखंड में आता है।
वीडियो वायरल, विपक्ष हमलावर
वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने भाई वीरेंद्र और RJD पर तीखा हमला बोला है। भाजपा नेताओं ने इसे "अराजकता की राजनीति" का उदाहरण बताया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
विधायक की सफाई भी आई सामने
भाई वीरेंद्र ने अपनी सफाई में कहा है कि उनकी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, और उन्होंने "भावनाओं में बहकर" ऐसा कह दिया।
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र एक पंचायत सचिव को कथित तौर पर धमकाते सुने जा रहे हैं। ऑडियो में एमएलए यह कहते पाये गये  – "भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानते हो? जूते से मार देंगे।" यह बात सचिव को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने इसे अपनी गरिमा और पद का अपमान मानते हुए पटना के एससी-एसटी पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करवा दी। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। अफसरऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद लेने की बात कर रहे हैं।