बिहार: IPS अफसर अमित लोढ़ा और आदित्य कुमार को शो-कॉज, पुलिस हेडक्वार्टर ने 15 दिन में मांगा जवाब

बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने IPS अफसर अमित लोढ़ा आदित्य कुमार को शोकॉज किया है। दोनों को जवाब देने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी गयी है। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग की जायेगी।

बिहार: IPS अफसर अमित लोढ़ा और आदित्य कुमार को शो-कॉज, पुलिस हेडक्वार्टर ने 15 दिन में मांगा जवाब

पटना। बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने IPS अफसर अमित लोढ़ा आदित्य कुमार को शोकॉज किया है। दोनों को जवाब देने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी गयी है। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग की जायेगी।

यह भी पढ़ें: राजनीतिक विरोध का शत्रुता में बदलना स्वस्थ लोकतंत्र का संकेत नहीं: जस्टिस एनवी रमण

कर्तव्यहीनता,अनुशासनहीनता व अनियमितता
अमित लोढ़ा और आदित्य कुमार पर को गया में पोस्टिंग के दौरान कर्तव्यहीनता,अनुशासनहीनता व अनियमितता को लेकर नोटिस जारी की गई है। दोनों अफसरों का मामला गया से जुड़ा है। अमित लोढ़ा गया में आइजी और आदित्य कुमार एसएसपी के पोस्ट पर थे। इसी दौरान दोनों अफसरों के आपसी खींचतान की कंपलेन पुलिस हेडक्वार्टर तक पहुंची। इसमें शराब, जमीन व अन्य मामलों में अनिमियतता की शिकायत मिली थी। इसके बाद फरवरी में एक साथ दोनोंको पद से हटा दिया गया। इस मामले में दोनों अफसरों के विरुद्ध विस्तृत चार्जशीट तैयार की गई है। अमित लोढृा अभी क्राइम रिकार्ड ब्यूरो में आइजी के पद पर तैनात हैं। 1998 बैच के आइपी एस अमित लोढ़ा के विरुद्ध कई और मामलों की भी जांच चल रही है।

फिल्म के फाइनेंस और शूटिंग से जुड़े मुद्दे को लेकर भी वह कठघरे में हैं लोढ़ा

पुलिस सोर्सेज के अनुसार अमित लोढ़ा की लिखी किताब पर बन रही फिल्म के फाइनेंस और शूटिंग से जुड़े मुद्दे को लेकर भी वह कठघरे में हैं। इस मामले की जांच एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर ) संजय सिंह और एडीजी (सीआइडी ) जितेंद्र कुमार कर रहे हैं।आइपीएस पर बिना अनुमति शूटिंग के लिए स्टेट से बाहर जाने आदि का आरोप लगाया गया है। इस मामले की जांच पूरी होने के बाद उनसे फिर से जवाब-तलब किया जा सकता है।मगध रेंज के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा वर्तमान में वे पुलिस मुख्यालय के राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो में आईजी के पद पर तैनात हैं। एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीएस अमित लोढ़ा से शोकॉज किया गया है। जवाब आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। अन्य आरोपों की जांच चल रही है। 

गलत तरीके से पैसे कमाने का आरोप

1998 बैच के आईपीएस अफसर अमित लोढ़ा पर गलत तरीके से पैसे कमाने का आरोप है। बतौर मगध रेंज आईजी इनके लेवल से छह से सात मामलों में गलत निर्णय लेने की वजह से आरोपी को फायदा मिला। कुछ मामलों में इन्होंने गलत निर्णय लिया तथा गया के तत्कालीन एसपी आदित्य कुमार के लेवल से कुछ मामलों में आरोपियों को जितनी सजा दी गयी थी, उसे इन्होंने कम कर दिया था। इस तरह के आरोपों के मद्देनजर उनसे शोकॉज किया गया है।  इनके खिलाफ लगे शुरुआती आरोपों की जांच कर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है। कुछ दिनों पहले सौंपी गयी इस रिपोर्ट के बाद ही इनसे शोकॉज किया गया है। ईओयू ने इनसे जुड़े विभागीय आरोपों और गलत तरीके से पैसे कमाने से जुड़े मामलों की जांच की है। इस रिपोर्ट आईजी रहने के दौरान ही पद का दुरुपयोग करने और कई गलत निर्णय लेने से संबंधित कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले थे। वर्तमान में इनके खिलाफ बिना अनुमति के करोड़ों रुपये खर्च करके फिल्म बनाने और आईजी रहते हुए फिल्म की शूटिंग के लिए बिना अनुमति के ही गया से दूर झारखंड के कुछ शहर में चले जाना जैसे दूसरे कई आरोपों की जांच चल रही है।