बिहार: सात IPS अफसर का ट्रांसफर, तीन IAS को मिली नयी जिम्मेवारी

बिहार में सात आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें गया के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा और एसएसपी आदित्य कुमार भी शामिल हैं। दोनों को वोटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया था। होम डिपार्टमेंट ने ट्रांसफर की नोटिफिरेशन गुरुवार की शाम जारी कर दी है।

बिहार: सात IPS अफसर का ट्रांसफर, तीन IAS को मिली नयी जिम्मेवारी

पटना। बिहार में सात आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें गया के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा और एसएसपी आदित्य कुमार भी शामिल हैं। दोनों को वोटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया था। होम डिपार्टमेंट ने ट्रांसफर की नोटिफिरेशन गुरुवार की शाम जारी कर दी है।

बिहार में राज्यसभा उपचुनाव 30 मई को, किंग महेंद्र की सीट पर KC त्यागी को मिल सकता है मौका
अमित लोढ़ा को आईजी एससीआरबी बनाया गया है। डीआईजी से आईजी में प्रोमोट किये गये  सुनील कुमार को स्पेशल ब्रांच में आईजी की जिम्मेदारी दी गई है। वह पहले डीआईजी (सिक्युरिटी) के पोस्ट पर  थे।स्पेशल ब्रांच के डीआईजी नवल किशोर को एससीआरबी में भेजागया है। बीएसएपी से मनोज कुमार स्पेशल ब्रांच में डीआईजी (सिक्युरिटी) बनाया गया है। 
नये प्रमोट विवेकानंद को भागलपुर का डीआईजी बनाया गया है।एसटीएफ में एसपी (प्रशिक्षण) नीलेश कुमार एआईजी (क्यू) जबकि आदित्य कुमार को एआईजी (निरीक्षण) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भागलपुर के डीआईजी रहे सुजीत कुमार सेंट्रल डिपुटेशन के लिए रिलीव कर दिया गया है। उन्हें आईबी का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। यह तैनाती पांच वर्षों या अगले आदेश तक के लिए की गई है। वह वर्ष 2006 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अफसर हैं। 
तीन आएएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी
तीन आइएएस अफसरों को को नई जिम्मेवारी दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को इस आशय की नोटिफिकेशन जारी की है।  उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक को बियाडा व आइडा के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वित्त विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वह बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे। वहीं निवेश आयुक्त, मुंबई आर एस श्रीवास्तव को विरमित कर दिया गया है। 
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के विशेष सचिव केशवेंद्र कुमार को राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक के रूप में पदस्थापित किया गया है। पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। लखीसराय के डीडीसी निखिल धनराज निप्पणीकर को मुंगेर के नगर आयुक्त बनाये गये हैं।  उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंडरिक को बियाडा के प्रबंध निदेशक, आइडा के प्रबंध निदेशक तथा निवेश आयुक्त, मुंबई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।