Bihar: जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार गवर्नमेंट से वापस लिया समर्थन, हम पार्टी ने गवर्नर को सौंपा पत्र

बिहार के एक्स सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। हम पार्टी की ओर से इस संबंध में गवर्नर को पत्र सौंपा गया है। 

Bihar: जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार गवर्नमेंट से वापस लिया समर्थन, हम पार्टी ने गवर्नर को सौंपा पत्र
हम ने नीतीश सरकार से वापस लिया समर्थन।
  •  पिता-पुत्र दिल्ली रवाना,नेताओं से मिलेंगे 

पटना। बिहार के एक्स सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। हम पार्टी की ओर से इस संबंध में गवर्नर को पत्र सौंपा गया है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: झारखंड के 24 DSP को एसपी रैंक में मिला प्रोमोशन, UPSC की बैठक में IPS कैडर आवंटित


जीतनराम मांझी ने कहा कि वह अब दिल्ली जा रहे हैं और दो-तीन दिन वहीं रहेंगे। कहा कि इस दौरान वे बसपा, कांग्रेस और एनडीए के कई नेताओं से मिल सकते हैं। उन्होंने मायावती, राहुल गांधी और अमित शाह से मुलाकात करने के संकेत दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वास्थ्य कारणों से भी वहां जा रहे हैं। हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी आगे की संभावना तलाशने दिल्ली रवाना हो गये हैं।

कार्यकारिणी की बैठक में ध्वनिमत से महागठबंधन छोड़ने और सरकार से समर्थन वापस लेनेका फैसला

पटना में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता मेंहुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ध्वनिमत से महागठबंधन छोड़ने और सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला लिया गया। पार्टी के संस्थापक संरक्षक पूर्वमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की उपस्थिति में  पार्टी कार्यकर्ताओं की राय के बाद फैसला हुआ।बैठक के बाद हम के प्रसिडेंट डॉ संतोष कुमार सुमन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने बिहार में महागठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में तमाम कार्यकताओं की राय जानने के बाद यह फैसला लिया गया है। सुमन ने कहा कि हम पार्टी पर विलय का दबाव बनाया जा रहा था। हम पार्टी के वजूद को बचाने के लिए मैंने मंत्री पद और सरकार छोड़ने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने आगे के निर्णय के लिए सर्वसम्मति से मुझेऔरपार्टी के संस्थापक संरक्षक जीतन राम मांझी को अधिकृत किया है। हम जो भी निर्णय लेंगेवह पार्टी और राज्य की जनता के हित में लेंगे।

गठबंधन को लेकर विकल्प खुले हैं : संतोष सुमन 
संतोष सुमन ने गठबंधन को लेकर पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि यह निर्णय उनके लिए चुनौती और परीक्षा की घड़ी है। उन्होंने कहा कि पार्टी की बेहतरी और उसे बढ़ाने और विस्तार के लिए जो भी निर्णय होगा, वह उसपर विचार करेंगे। संतोष सुमन ने कहा कि अभी फिलहाल वे (पार्टी के प्रमुख नेता) दिल्ली जा रहे हैं और ऐसा नहीं है कि हम लोगों ने गठबंधन को लेकर  फैसला कर लिया है। अभी हमारे विकल्प खुले हुए हैं। 
उन्होंने कहा कि अगर एनडीए के नेताओं की तरफ से उन्हें बुलावा आया तो उनसे भी बात करेंगे, लेकिन हम एक थर्ड फ्रंट की भी बात करेंगे। बहुत सारी अन्य पार्टिया, एनजीओ और सामाजिक विकासकर्ता हैं, उनसे भी हमारी बात होगी और इसका जो भी परिणाम होगा, वह तीन-चार दिन में आपको बता दिया जायेगा।