बिहार: जगदानंद की तेजस्वी से मुलाकात, तेज प्रताप के करीबी आकाश को छात्र RJD अध्यक्ष पद से हटाया

आरजेडी स्टेट प्रसिडेंट जगदानंद सिंह ने बुधवार को राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इसके बाद जगदानंद सिंह सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे और तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष से हटा दिया। पटना यूनिवर्सिटी एलएलबी फस्ट इयर के स्टूडेंट गगन कुमार को छात्र राजद का बिहार अध्यक्ष मनोनीत कर दिया।

बिहार: जगदानंद की तेजस्वी से मुलाकात, तेज प्रताप के करीबी आकाश को छात्र RJD अध्यक्ष पद से हटाया
  • पटना यूनिवर्सिटी एलएलबी फस्ट इयर के स्टूडेंट गगन कुमार बने नये प्रसिडेंट

पटना। आरजेडी स्टेट प्रसिडेंट जगदानंद सिंह ने बुधवार को राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इसके बाद जगदानंद सिंह सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे और तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष से हटा दिया। पटना यूनिवर्सिटी एलएलबी फस्ट इयर के स्टूडेंट गगन कुमार को छात्र राजद का बिहार अध्यक्ष मनोनीत कर दिया।

एमएलए तेजप्रताप यादव के बयानों से व्यथित होकर पिछले दस दिनों से पार्टी की गतिविधियों से दूर रहने वाले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आखिरकार 10वें दिन मान गये। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से लगभग दो घंटे की लंबी बातचीत के बाद जगदानंद बुधवार को पार्टी ऑफिस आये और बैठक में भी भाग लिया। हालांकि जगदानंद की नाराजगी की गाज छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव पर गिरी। उन्हें पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया।आकाश यादव को तेजप्रताप यादव का करीबी माना जाता है। उनकी जगह पर जगदानंद ने अपने चहते गगन कुमार को छात्र राजद की कमान दे दी। जमुई के रहने वाले गगन पटना यूनिवर्सिटी एलएलबी फस्ट इयर के स्टूडेंट हैं।

छात्र आरजेडी के कार्यक्रम में तेजप्रताप ने कहा था हिटलर

छात्र राजद के कार्यक्रम मेंआठ अगस्त को तेजप्रताप यादव ने बिना नाम लिये जगदानंद को हिटलर कहा था। तेज प्रताप के इस बयान से जगदानंद सिंह काफी नाराज थे।इसके बाद से जगदानंद नाराज चल रहे थे। लालू परिवार के मनाने-समझाने का भी उन पर असर नहीं हो रहा था। बतौर स्टेट प्रसिडेंट जगदानंद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को पार्टी ऑफिस में झंडोतोलन कर भी नहीं पहुंचे थे। उन्हें बातचीत के लिए राबड़ी देवी के आवास में बुलाया। तेजस्वी ने सारे मसलों पर एक-एक कर बात की। सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी ने जगदानंद को आश्वस्त किया कि आगे से पार्टी का कोई भी पदाधिकारी उनके अनुशासन में बाधा उत्पन्न नहीं करेगा।