बिहार: भागलपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, सिल्क बिजनसमैन की गोली मारकर मर्डर

बिहार के भागलपुर नाथनगर में बुधवार की रात क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सिल्क बिजनसमैन अफजलकी गोली मारकर मर्डर कर दी है। बिजनसमैन को चार गोलिया लगीं थीं। घटना की सूचना मिलते ही भागलपुर एसएसपी बाबू राम समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की है। 

बिहार: भागलपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, सिल्क बिजनसमैन की गोली मारकर मर्डर

पटना। बिहार के भागलपुर नाथनगर में बुधवार की रात क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सिल्क बिजनसमैन अफजलकी गोली मारकर मर्डर कर दी है। बिजनसमैन को चार गोलिया लगीं थीं। घटना की सूचना मिलते ही भागलपुर एसएसपी बाबू राम समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की है। 

यह भी पढ़ें:बिहार: नवादा SP डॉ गौरव मंगला के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, एडीजी ने सात दिनों में मांगी रिपोर्ट
नाथनगर एरिया में ज्ञान सरोवर पुस्तक दुकान के समीप सिल्क बिजनसमैन की रात लगभग पौने 10 बजे अफजल की गोली मारकर मर्डर कर दी गई। क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ नौ राउंड फायरिंग की थी।अफजल की मर्डर से एरियमें टेंशन का माहौल है। मौके पर पुलिस कैम्प रही है। क्रिनिनलों ने सिल्क कारोबारी को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जख्मी अफजल को हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई। एनएच-80 मेन रोड पर हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। बेखौफ क्रिमिनलों ने पुलिस स्टेशन से मात्र 300 मीटर की दूरी पर मर्डर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद क्रिमिनल चंपा नाला पुल होते हुए भाग निकले।

लोकल लोगों का कहना है कि तीन बाइक पर सवार छह क्रिमिनल मोमिन टोला वार्ड 05 निवासी हाजी इरशाद के पुत्र अफजल अंसारी दुकान बंद कर काफी पहले ही घर जा चुका था। उनकी बाइक दुकान के बाहर ही खड़ी थी। वहीं, जब घर से निकल बाइक लेने वह मेन रोड पर आया, तो पहले से घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां की बौछार कर दी। बीच रोड पर पर गोलियों का खोखा बिखर गया। वहीं सूचना पर एसएसपी बाबू राम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, एएसपी सिटी शुभम आर्य भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों घटनास्थल का जायजा लिया। सीटीएस से एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से तकनीकी व भौतिक साक्ष्य को जांच के लिए एकत्र किया। पुलिस मौके से 11 खोखा बरामद की है। 
फायरिंग की घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने धड़ाधड़ दुकान बंद करना शुरू कर दिया। भय से कोई भी दुकानदार घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। दबी जुबान से कोई जमीन का पुराना विवाद तो कोई कारोबार संबंधी विवाद से जोड़ कर इस घटना के होने का अंदेशा जता रहे थे। हालांकि, खुल कर कोई भी इस बारे में कुछ कहने से परहेज कर रहा था।

पुलिस की टीम घटना के लगभग 15 मिनट बाद चंपानगर के पास पु संदिग्ध बाइक सवारों को रोका, तो वे लोग भागने लगे। पुलिस द्वारा काफी दूर तक उन्हें खदेड़ा भी गया, तो बाइक छोड़ कर संदिग्ध फरार हो गये। पुलिस ने एक पैशन बाइक भी बरामद की है। हालांकि, इसकी भी अभी पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है। मामले में  पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है।

आक्रोशित लोगों ने पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी

पुलिस घटनास्थल के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाली है। पुलिस को कुछ जरूरी साक्ष्य भी मिलने की सूचना है।, घटना के बाद पुलिस के पहुंचने में हुई देरी पर लोकल लोगों और दुकानदारों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये। सीआइएटी की टीम भी मौके पर पहुंच कर लोकल लोगों की भीड़ को कंट्रोल किया।