Bihar : एक्स एमपी शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा गया जेल, कोर्ट में अगली पेशी 30 अक्टूबर को 

बिहार में दिवंगत एक्स एमपी शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब उसके साथी सलमान को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। राजस्थान के कोटा में गिरफ्तार ओसामा शहाब व उसके साथी सलमान को हुसैनगंज पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बुधवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवम अभिषेक कुमार की कोर्ट में पेश किया। अभियोजन की उपस्थिति में आंशिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने ओसामा को 12 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।

Bihar : एक्स एमपी शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा गया जेल, कोर्ट में अगली पेशी 30 अक्टूबर को 
जेल गया ओसामा शहाब।
  • समर्थकों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

सिवान। बिहार में दिवंगत एक्स एमपी शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब उसके साथी सलमान को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। राजस्थान के कोटा में गिरफ्तार ओसामा शहाब व उसके साथी सलमान को हुसैनगंज पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बुधवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवम अभिषेक कुमार की कोर्ट में पेश किया। अभियोजन की उपस्थिति में आंशिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने ओसामा को 12 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: 23 IPS अफसर की पोस्टिंग, चल रहे थे वेटिंग फॉर पोस्टिंग

पहली बार जेल गया है ओसामा 
ओसामा शहाब और सलमान को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद मंडल कारा भेज दिया। जहां मंडल कारा प्रशासन ने ओसामा को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया। ओसामा की रात सामान्य वार्ड में सामान्य बंदियों के साथ गुजरी।मंडल कारा अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि ओसामा एवं सलमान को मंडल कारा लाया गया है। दोनों को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।ओसामा की अगली पेशी 30 अक्टूबर को होगी। पेशी के बाद ओसामा शहाब के एडवोकेट मोबिन अहमद द्वारा जमानत को लेकर अर्जी नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार को बेल का प्रयास किया जायेगा। 
ओसामा समर्तकों की भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा
कोर्ट द्वारा जेल भेजे जाने की सूचना मिलते ही ओसामा के समर्थकों में मायूसी छा गई।कोर्ट से निकलने के दौरान ओसामा के समर्थक उसे निजी गाड़ी में बैठाकर मंडल कारा ले जाने की मांग कर रहे थे। इस पर पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ देर के लिए कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल भी कायम हो गया। इसके पूर्व ओसामा फार्च्यूनर में सवार होकर लगभग 50 गाड़ियों के काफिला के साथ यूपी के रास्ते सिवान कोर्ट में पहुंचा था। कोर्ट में बड़ी संख्या में ओसामा के समर्थक मौजूद थे। ओसामा समर्थकों के कोर्ट कैंपस तक आ जाने पर कोर्ट ने अपनी अप्रसन्नता जाहिर करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को कोर्ट की गरिमा बरकरार रखने के लिए भविष्य के प्रति आगाह किया है।
ओसामा पर पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
ओसामा शहाब के खिलाफ विगत छह अक्टूबर को मर्डर के प्रयास एवं रंगदारी को लेकर हुसैनगंज पुलिस स्टेशन में अभिषेक कुमार उर्फ जिमी द्वारा एफआइआर दर्ज करायी गयी है। छपिया गांव में छह अक्टूबर को 42 कट्ठा जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी। जमीन के मालिक अभिषेक कुमार ने बताया कि छह अक्टूबर को वह अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे थे इसी दौरान ओसामा शहाब के इशारे पर उक्त भूमि पर पांच दर्जन से अधिक बदमाश हथियार से लैस होकर आए और फायरिंग करते हुए कार्य को रोकवा दिया था। इस मामले में ओसामा और उसके करीबी सलमान सहित चार - पांच नेम्ड और अननोन पर एफआइआर दर्ज है। 
2014 में ओसामा शहाब पर पहली बार तेजाब कांड के गवाह राजेश रोशन की मर्डर कराने के मामले में एफआइआर दर्ज हुई थी। उस समय राजेश रोशन के पिता चंदा बाबू ने ओसामा के इशारे पर मर्डर कराने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस ने जांच के क्रम में ओसामा को क्लीन चीट दे दी थी। इसके बाद 2022 में इसके बाद 2022 में एमएलसी चुनाव में वोटिंग के दौरान कुख्यात रईस खान के काफिला पर हमला कराने के मामले में भी ओसामा पर नेम्ड एफआइआर दर्ज कराई गई थी। वर्ष 2023 में ओसामा शहाब पर मोतिहारी के रानीकोठी में भी भूमि विवाद में तोड़फोड़ और फायरिंग कराने की एफआइआर दर्ज हुई है।
ओसामा को निजी वाहन में बैठाने के लिए अड़े समर्थक
समर्थक ओसामा को उसके निजी वाहन में बैठाने के लिए अड़े थे। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने ओसामा को अपनी गाड़ी में बैठाया। ओसामा व सलमान को राजस्थान पुलिस ने कोटा के रामगंज मंडी पुलिस स्टेशन एरिया के उंडवा नाके से अरेस्ट किया था।