Bihar : भोजपुर में हेरोइन और 3.86 लाख रुपये के साथ ड्रग तस्कर अरेस्ट, पहले भी जा चुका है जेल

बिहार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त बेलाउर गांव से पुलिस ने एक तस्कर को मादक द्रव्य हेरोइन और कैश के साथ शिव कुमार चौधरी उर्फ गोगा को अरेस्ट किया है। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद गोगा को जेल भेज दिया है। गोगा लंबे समय से मादक द्रव्यों की तस्करी में संलिप्त था। वह पहले भी जेल जा चुका है।

Bihar : भोजपुर में हेरोइन और 3.86 लाख रुपये के साथ ड्रग तस्कर अरेस्ट, पहले भी जा चुका है जेल
भोजपुर पुलिस को मिली सफलता।

आरा। बिहार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त बेलाउर गांव से पुलिस ने एक तस्कर को मादक द्रव्य हेरोइन और कैश के साथ शिव कुमार चौधरी उर्फ गोगा को अरेस्ट किया है। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद गोगा को जेल भेज दिया है। गोगा लंबे समय से मादक द्रव्यों की तस्करी में संलिप्त था। वह पहले भी जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: जर्जर हुई बैंक मोड़ ओवरब्रिज की जल्द होगी मरम्मत, भोपाल की कंपनी से हुआ 14 करोड़ का एग्रीमेंट


उदवंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की तड़के सुबह मर्डर मामले के एक आरोपी की अरेस्टिंग के लिए पुलिस की एक टीम बेलाउर गांव पहुंची हुई थी। पुलिस छापेमारी करने के बाद लौट रही थी, तभी रोड पर एक युवक पिट्ठू बैग लिए जा रहा था। युवक ने जैसे ही पुलिस की टीम को अपनी ओर आते देखा, वह भागने लगा। युवक को भागते देख पुलिस ने युवक का पीछा करते हुए खदेड़कर पकड़ लिया। युवक की पहचान बेलाउर गांव के शिव कुमार चौधरी उर्फ गोगा के रुप में हुई है।
युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके बैग से 3,86,536 रुपये नकद और 5.22 ग्राम वजनी 11 पुड़िया हेरोइन मादक द्रव्य बरामद किया है। 230 ग्राम रबड़, 48 ग्राम अल्मुनियम क्वाइल, 100 पीस पेपर कटिंग और तीन मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है।  गोगा लंबे समय से क्षेत्र में हेरोइन तस्करी में संलिप्त बताया जाता है। आरोपी युवक एनडीपीएस एक्ट के तहत हेरोइन तस्करी के मामले में इसके पहले भी जेल जा चुका है।