बिहार: सारण में ड्रोन ने ट्रायल में कर दिया कमाल मिली फोटो, एक्साइज डिपार्टमेंट ने किया शराब की भट्ठी ध्वस्त 

बिहार में शराब धंधेबाजों की नकेल कसने व शराब पकड़ने के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट अब ड्रोन की मदद ले  रही  है। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने रविवार को ड्रोन का ट्रायल किया, जिसमें  रिविलगंज के दियारा इलाके की फोटो मिल गई। ड्रोन से मिली फोटो के आधार पर वहां रेड कर ने वहां शराब की भट्ठी ध्वस्त कर दी। भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया। हालांकि शराब के कारोबारी व तस्कर भागने मेंसफल रहे।

बिहार: सारण में ड्रोन ने ट्रायल में कर दिया कमाल मिली फोटो, एक्साइज डिपार्टमेंट ने किया शराब की भट्ठी ध्वस्त 
  • भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्धनिर्मित शराब को पुलिस ने किया नष्ट 

छपरा। बिहार में शराब धंधेबाजों की नकेल कसने व शराब पकड़ने के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट अब ड्रोन की मदद ले  रही  है। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने रविवार को ड्रोन का ट्रायल किया, जिसमें  रिविलगंज के दियारा इलाके की फोटो मिल गई। ड्रोन से मिली फोटो के आधार पर वहां रेड कर ने वहां शराब की भट्ठी ध्वस्त कर दी। भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया। हालांकि शराब के कारोबारी व तस्कर भागने मेंसफल रहे। 

पलामू: JJMP सबजोनल कमांडर भवानी भुईयां ने आर्म्स के साथ किया सरेंडर, एक लाख रुपये का मिला चेक
एक दर्जन से अधिक भट्ठियां पुलिस ने की नष्ट 

रिविलगंज ब्लॉक के दिलिया रहीमपुर इलाके में शराब बनने की खबर पर एक्साइज डिपार्टमेंट और पुलिस की टीम ड्रोन लेकर वहां पहुंची। ड्रोन को ट्रायल के तौर पर उड़ाया गया। लेकिन पहली बार में शानदार फोटो मिल गई। दियारा के सुदूर क्षेत्र तक के दुरूह रास्ते की वजह से पुलिस वहां तक नहीं पहुंच पा रही थी। दियारा में शराब तस्करों ने शराब निर्माण का पूरा नेटवर्क फैला रखा था। ड्रोन के जरिए जैसे ही यह फोटो दिखाई पड़ी। वहां धावा बोला गया। हालांकि तस्कर भाग निकले। इसके बाद एक दर्जन से अधिक शराब की भट्ठियो को नष्ट किया गया। 

इलाकों में पहुंचना पुलिस के लिए मुश्किल

फोटो से स्पष्ट है कि शराब तस्करों ने अपना कारोबारी जारी रखने के लिए पूरी तैयारी की है। अब एक्साइज डिपार्टमेंट हाइटेक तरीके से  शराब तस्करों पर शिकंजा कस रही है। रिविलगंज का दियारा इलाका शराब माफिया के लिए सुरक्षित जगह बन गया था। यहां पहुंचना पुलिस के लिए एक तरह से नामुककीन होता है। इसका फायदा शराब तस्कर उठाते हैं। लेकिन ड्रोन ने कमाल कर दिया। एक्साइज सुपरिटेंडेंट रजनीश कुमार ने बताया कि प्रयोग के तौर पर छपरा में उत्पाद विभाग को एक ड्रोन दिया गया है, लेकिन इसकी संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है। अब दियारा व सभी सुदूर इलाके में ड्रोन के माध्यम से जानकारी लेकर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।