बिहार: नवादा में मरने वालों की संख्या 12 पहुंची, डॉक्टर ने पुर्जे पर लिखी शराब पीने की बात,बिना पोस्टमार्टम सौंप दिया बॉडी

नवादा जिले के टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के चार अलग-अलग गांवों में संदिग्ध स्थितियों में मौत का सिलसिला जारी है। किशोरी सिंह बेटे धारों सिंह, गोंदापुर के शिवशंकर कुमार उर्फ कीर्ति कुमार और गायत्री नगर बुधौल के भूषण रजवार की भी मौत हो गई है। सदर अस्पताल के पर्चे पर मौत का कारण शराब बताया गया है। लेकिन बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजनों को बॉडी को सौंप दिया गया।

बिहार: नवादा में मरने वालों की संख्या 12 पहुंची, डॉक्टर ने पुर्जे पर लिखी शराब पीने की बात,बिना पोस्टमार्टम सौंप दिया बॉडी

नवादा। जिले के टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के चार अलग-अलग गांवों में संदिग्ध स्थितियों में मौत का सिलसिला जारी है। किशोरी सिंह बेटे धारों सिंह, गोंदापुर के शिवशंकर कुमार उर्फ कीर्ति कुमार और गायत्री नगर बुधौल के भूषण रजवार की भी मौत हो गई है।
सदर अस्पताल के पर्चे पर मौत का कारण शराब बताया गया है। लेकिन बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजनों को बॉडी को सौंप दिया गया।

सूचना मिलने पर पुलिस धारो सिंह के घर पहुंची हैष उसके बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं नगर परिषद के सफाईकर्मी महेश रविदास और विपिन कुमार की आंखों की रोशनी चली गई है। लोगों का कहना है कि शराब पीने से 11 लोगों की मौत हुई है। कीर्ति कुमार के शव का पोस्टमार्टम पटना में कराया जा रहा है।

मौत की सूचना नवादा से पटना तक खलबली

शराब पीने से मौत की सूचना मिलते ही जिला से लेकर स्टेट क्वार्टर तक खलबली मच गयी है। आनन-फानन में अफसरों का काफिला उन गांवों में पहुंच घटना की जानकारी ली। लेकिन सभी मृतकों की अंत्येष्टि की जा चुकी थी। शराब माफिया का खौफ इतना ज्यादा है कि स्वजन कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। मृतक दिनेश, ओमप्रकाश, गोपाल के अलावा अंधापन के शिकार हुए चमारी के स्वजनों ने शराब को वजह बताया है। दिनेश की पत्नी प्रियंका ने साफ तौर पर कहा कि शराब पीने से ही पति की मौत हुई है। उनकी पहले से तबीयत खराब नहीं थी। ओमप्रकाश की पत्नी ने भी ऐसा ही कहा।

डीएम-एसपी ने भी की छानबीन

नौ लोगों की संदिग्ध स्थितियों में मौत की खबर मिलने के बाद  डीएम यश पाल मीणा, एसपी धूरत सयाली सावला राम ने गोंदापुर गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद भी गांव पहुंचकर मृतकों के स्वजनों से बातचीत की और बयान लिया।

जिन लोगों की पहले हुई थी मौत

इससे पहले खरीदी बिगहा गांव के दिनेश सिंह उर्फ शक्ति, उसी गांव में किराये के मकान में रहने वाले ओमप्रकाश उर्फ लोहा ठठेरा (मूल निवासी- तीन नंबर बस स्टैंड के समीप), प्रभाकर गुप्ता (मूल निवासी- पिथौरी, अकबरपुर), गोंदापुर का रामदेव यादव, अजय यादव, शैलेंद्र यादव उर्फ सालो और उसका भांजा, सिसवां गांव के गोपाल कुमार और बुधौल गांव का सोनू कुमार मिश्रा की मौत हो गई थी। खरीदी बिगहा के चमारी चौधरी की आंखों की रोशनी चली गई थी। अन्य कई लोग अभी बीमार हैं।