बिहार: भागलपुर बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 14 पहुंची, 12 घायल, तातारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार सस्पेंड

भागलपुर ततारपुर पुलिस स्टेशन एरिया के काजीवलीचक में तीन मार्च 2022 की रात 11.15 मिनट रात हुए  विस्फोट में मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गयी है। विस्फोट में 12 लोग जख्मी हुए हैं। दो लोग लापता बताये जा रहे हैं। विस्फोट में चार घर ध्‍वस्‍त हो गये। आसपास के अन्य कई मकानों को भी क्षति पहुंची है।

बिहार: भागलपुर बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 14 पहुंची, 12 घायल, तातारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार सस्पेंड
  • ATS करेगी विस्फोट की जांच
  • तातारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार सस्पेंड

पटना। भागलपुर ततारपुर पुलिस स्टेशन एरिया के काजीवलीचक में तीन मार्च 2022 की रात 11.15 मिनट रात हुए  विस्फोट में मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गयी है। विस्फोट में 12 लोग जख्मी हुए हैं। दो लोग लापता बताये जा रहे हैं। विस्फोट में चार घर ध्‍वस्‍त हो गये। आसपास के अन्य कई मकानों को भी क्षति पहुंची है।

पांच स्टेट में इलेक्शन के बाद देश में 12 रुपये लीटर तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

ATS करेगी विस्फोट की जांच

विस्फोट की जांच की जिम्मेवारी बिहार ATS को दी गई है। पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से इस घटना की जांच के लिए जल्द आदेश जारी कर दिया है। ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने शुक्रवार को पटना में कहा कि भागलपुर में तातारपुर पुलिस स्टेशन एरिया के काजवलीचक इलाके में विस्फोट पटाखा बनाने के दौरान यह घटना हुई है।

अवैध तरीके से बनाया जा रहा था पटाखा: डीजीपी

भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने बम ब्लास्ट मामले में तातारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया है। डीजीपी एसके सिंघल ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम थाना क्षेत्र में हुआ है।शुरुआती जांच में इसी के कारण हादसे की जानकारी सामने आ रही है। इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है।डीजीपी ने भागलपुर बम धमाके पर प्रेस कांफ्रेंस कर घटना को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस घर में विस्फोट हुआ वो पहले लीलावती देवी का था। इसे बाद में मोहम्मद आजाद ने खरीद लिया। आजाद ने इस घर को लीलावती को ही किराये पर दिया था।  इस घटना में लीलावती व उनके परिवार के पांच सदस्यों की मौत हुई है।

बम विस्फोट के जमींदोज हुए मकानों के मलवे को हटाने का काम शुक्रवार को परा कर लिया गया है। एसएफएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच की है। पटना से पुलिस की बड़ी टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची है।भागलपुर डीएम ने कहा कि अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम यहां चल रहा था। इस दौरान विसेफोट हुए लेकिन हर एंगल से इसकी जांच होगी। बम धमाके के बाद जमींदोज हुए बिल्डिंग के मलवे से अबतक 14 लोगों के बॉडीनिकाले जा चुके हैं। दो लोग लापता बताये जा रहे हैं। विस्फोट में जख्मी एक एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। विसेफोट बाद से मलबा हटाने में तीन पोकलेन मशीन की मदद ली गयी है। अबतक 25 हाइवा और 30  ट्रैक्टर मलबा निकाला जा चुका है। मलबे के नीचे से भारी मात्रा में बारूद भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त किया है।

विस्फोट के बाद महेंद्र मंडल, गणेश मंडल, ओमप्रकाश मंडल व राजू मंडल के चार घर ध्वस्त हो गये। ये चारों गोतिया हैं। इनके घर में शीला देवी सहित दो दर्जन से ज्यादा लोग रहते थे। पीछे स्थित छह घर यूसुफ, मो खालीद, मो मुअसिर सहित अन्य के घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। लोकल लोगों के मुताबिक शब-ए-बारात के लिए घर में बम बनाया जा रहा था, जिसको लेकर ये ब्लास्ट हुआ है। घायल निर्मल ने भी इसकी पुष्टि की है। DIG सुजीत कुमार का कहना है कि FSL की टीम जांच कर रही है इसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह किस तरह का विस्फोट था।

पीएम ने सीएम नीतीश से की बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने इस मसले पर शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। मोदी ने नीतीश से मामले की जानकारी ली है।  पीएम ट्वीट कर कहा कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना से जुड़े हालातों पर सीएम नीतीश कुमार से भी बात हुई है। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

कांग्रेस एमएलए अजीत शर्मा ने की सीबीआइ जांच की मांग

भागलपुर से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने इस मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस विधायक दल के नेता का कहना है कि आखिर उसी घर में बार-बार विस्फोट क्यों होता है। एमएलए अजीत शर्मा ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि भागलपुर में 2018, 2020 में भी उसी घर में विस्फोट हुआ था। उन्होंने कहा कि भागलपुर में बम बनाया जा रहा है इसकी खबर क्या पुलिस को क्यों नहीं है। आखिर बिहार की पुलिस क्या कर रही है। अजीत शर्मा का कहना है कि उसी घर में क्यों बार बार विस्फोट हो रहा है। इस विस्फोट से भागलपुर में दहशत है। उन्होंने कहा कि इस मामले के लेकर  सीबीआई जांच होनी चाहिए।