बिहार: मर्डर केस में आठ साल से फरार हैं डीएसपी अरशद जमां, सात दिनों के अंदर रिपोर्ट करने का निर्देश

बिहार में एक डीएसपी अरशद जमां आठ सालों से फरार हैं। राजधानी पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन दर्ज एक मर्डर केस में फरार चल रहे डीएसपी अरशद जमां को गवर्नमेंट ने सात दिनों के अंदर रिपोर्ट करने को कहा गया है। होम डिपार्टमेंट ने दरभंगा के तत्कालीन सीनीयर डीएसपी रशद जमां को गृह विभाग ने सात दिनों में रिपोर्ट करने को कहा है।

बिहार: मर्डर केस में आठ साल से फरार हैं डीएसपी अरशद जमां, सात दिनों के अंदर रिपोर्ट करने का निर्देश

पटना। बिहार में एक डीएसपी अरशद जमां आठ सालों से फरार हैं। राजधानी पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन दर्ज एक मर्डर केस में फरार चल रहे डीएसपी अरशद जमां को गवर्नमेंट ने सात दिनों के अंदर रिपोर्ट करने को कहा गया है। होम डिपार्टमेंट ने दरभंगा के तत्कालीन सीनीयर डीएसपी रशद जमां को गृह विभाग ने सात दिनों में रिपोर्ट करने को कहा है।

डीएसपी को पुलिस हेडक्वार्टर में आइजी (मोडनाइजेशन) केएस अनुपम के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इन आठ वर्षों में डीएसपी अरशद का दो बार ट्रांसफर भी हो गया है, मगर डीएसपी ने योगदान नहीं किया है। डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई की शुरुआत कर दी गयी है। दरभंगा हेडक्वार्टर में डीएसपी के तौर पर 180 दिन के लिए अवकाश दिया था। अवकाश की अवधि 29 जुलाई 2013 में पूरी होने के बाद से उन्होंने सेवा में योगदान नहीं किया।

कस्टडी में एक्युज्ड की हो गयी थी मौत

पटना के कोतवाली में अरशद जमां के डीएसपी के पद पर रहते हुए पुलिस कस्टडी में यातना के कारण एक एक्युज्ड की मौत हो गई थी। इसके बाद अरशद पर कोतवाली पुलिस कांड संख्या 503/03 में आइपीसी की सेक्शन 302, 342, 201 और 34 के तहत एफआइआर दर्ज है। इसके बाद उनका दरभंगा में डीएसपी पोस्ट पर हो गया। इस दौरान एक्युज्ड के पिता ने डीएसपी पर केस दर्ज कर दिया। इस मामले में कोर्ट ने वारंट भी जारी किया हुआ है।