बिहार: आरा में वीर कुंवर सिंह वंशज मौत मामले में रसोइया का सरेंडर, तीन CIAT जवान अरेस्ट

भोजपुर के जगदीशपुर नगर में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह के खानदान से जुड़े कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू की मौत मामले में रसोइया ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपित तीन सीआइएटी जवान को भी अरेस्ट किया है।  मृतक रोहित सिंह की मां पुष्पा सिंह ने मामले में 30 मार्च को पुलिस स्टेशन में FIRदर्ज कराया था। ने पुष्पा सिंह ने किले में तैनात सीआईएटी टीम के तीन जवानों समेत एक रसोईया मोहम्मद सदाम इद्रीस एक रसोइया को आरोपित बनाया था। 

बिहार: आरा में वीर कुंवर सिंह वंशज मौत मामले में रसोइया का सरेंडर, तीन CIAT जवान अरेस्ट
  • मामले में CIAT टीम सस्पेंड 
  • FSL की टीम से किले से लिया सैंपल 

आरा। भोजपुर के जगदीशपुर नगर में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह के खानदान से जुड़े कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू की मौत मामले में रसोइया ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपित तीन सीआइएटी जवान को भी अरेस्ट किया है। 
मृतक रोहित सिंह की मां पुष्पा सिंह ने मामले में 30 मार्च को पुलिस स्टेशन में FIRदर्ज कराया था। ने पुष्पा सिंह ने किले में तैनात सीआईएटी टीम के तीन जवानों समेत एक रसोईया मोहम्मद सदाम इद्रीस एक रसोइया को आरोपित बनाया था। 

इंडिया-नेपाल मैत्री ट्रेन सेवा दो अप्रैल से, पीएम नरेंद्र मोदी व शेर बहादुर देउबा करेंगे उद्घाटन

एसपी ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि पुलिस ने तीन जवानों को चिह्नित कर अरेस्ट कर लिया है। किले की सुरक्षा के लिए सीआईएटी टीम लगायी गई थी। एसपी ने बताया कि सीआईएटी टीम सस्पेंड कर दी गयी है। नेम्ड आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। जांच जारी है। साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं।एसपी ने बताया कि मामले में पूरी सीआईएटी (काउंटर इंसर्जेंसी और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) टीम सस्पेंड कर दी गयी है। जांच में तेज़ी लाने के लिए SIT टीम के साथ खुद एसपी विनय तिवारी किले में कैंप कर रहे हैं। जवान ओम प्रकाश राम, साह आलम, सरफराज अहमद, शंकर कुमार गुप्ता, मसरुब आलम, संदीप कुमार, सुनील कुमार पासवान, मदन कुमार राम, भूपेंद्र कुमार, विनय कुमार, तजमुल हुसैन को सस्पेंड किया गया है।

रोहित सिंह के मौत मामले में जांच प्रक्रिया में तेज़ी लाई गई है। पूरे मामले की तकनीकी के साथ वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है। इसके लिए पीरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है।आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गयी है।मर्डर की जांच के लिए गठित एसआईटी की ओर से भी अपनी जांच तेज कर दी गईहै। इस दौरान टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सभी संबंधित लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ले रही है। एसपी खुद मामले की जांच करने जगदीशपुर पहुंचे। एसपी ने सीआईएटी जवानों से भी पूछताछ की।
कुंवर रोहित सिंह के मौत मामले की जांच के लिए पटना से फोरेंसिक की टीम जगदीशपुर किला के कैंपस से मिट्टी, ब्लड का नमूना के साथ कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। जांच के लिए FSL लैब भेजा गया। FSL की तीन सदस्यीय टीम को रोहित सिंह के परिवार वालों ने जहां-जहां ब्लड गिरने की आशंका जताई, वहां से फोरेंसिक की टीम ने साक्ष्य को एकत्रित किया। 

उल्लेखनीय कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की 29 मार्च की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी। जगदीशपुर रेफरल अस्पताल सोमवार की रात पहुंचे बबलू सिंह ने मंगलवार की दोपहर में दम तोड़ दिया था। इसके बाद से ही परिजन और लोकल लोग किले की सुरक्षा में तैनात सीआईएटी के तीन जवानों व खाना बनाने वाले प्राइवेट रसोइए पर पीट-पीटकर बबलू सिंह की मर्डर करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे। मंगलवार और बुधवार को लगातार हंगामा किया गया। इसे लेकर मर्डर की एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। जगदीशपुर के ही कसाब मोहल्ला निवासी रसोइए को नेम्ड किया गया है। 

किले की सुरक्षा मेंलगाये गये थे 11 जवान
वीर कुंवर सिंह के किले की सुरक्षा के लिए सीआईएटी टीम लगायी गई थी। टीम में कुल 11 जवान शामिल थे। किला कैंपस में वीर कुंवर सिंह की वंशज पुष्पा सिंह का परिवार रहता है। उनके पुत्र कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत के बाद सुरक्षा में तैनात सीआईएटी के तीन जवानों पर मर्डर का आरोप लगाया गया है।