बिहार: दरभंगा में नाबालिग से प्राइवेट क्लीनिक में कंपाउंडर ने की छेड़खानी चप्पल से हुई पिटाई

दरभंगा जिले के केवटी पुलिस स्टेशन एरिया के हवाई अड्डा के समीप एक प्राइवेट क्लीनिक में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। एक नाबालिग लड़की ने संचालक राजन कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए क्लीनिक में चप्पल से उसकी पिटाई की।

बिहार: दरभंगा में नाबालिग से प्राइवेट क्लीनिक में कंपाउंडर ने की छेड़खानी चप्पल से हुई पिटाई
  • नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार रुपये भी ठगे

दरभंगा। जिले के केवटी पुलिस स्टेशन एरिया के हवाई अड्डा के समीप एक प्राइवेट क्लीनिक में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। एक नाबालिग लड़की ने संचालक राजन कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए क्लीनिक में चप्पल से उसकी पिटाई की। हंगामा होने पर ग्रामीण वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने भी आरोपित राजन कुमार की जमकर पिटाई की। 

केवटी पुलिस स्टेशन में एफआइआर
क्लिनिक का संचालन केवटी सीएचसी में तैनात कंपाउंडर राजन कुमार करता है। सूचना पाकर केवटी पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित राजन कुमार को थाना ले गयी। वहां उन दोनों से पूछताछ की गयी।सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने कहा कि मामले केवटी पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है। 

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
बताया जाता है कि क्लिनिक संचालक राजन कुमार ने उक्त लड़की को रविवार को क्लीनिक में बुलाया था। लड़की का आरोप है कि राजन कुमार गलत नीयत से अचानक मेरे साथ बदतमीजी करने लगा। लड़की के विरोध करने और शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये। राजन कुमार की पिटाई की। मामले की जानकारी पुलिस को दी। हंगामे के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ है कि लड़की को नौकरी दिलाने के नाम राजन कुमार ने उससे 60 हजार रुपये ठग लिये। ग्रामीणों की पूछताछ में राजन कुमार ने लड़की से 30 हजार रुपये लेने की बात स्वीकार की है।