Bihar : सीतामढ़ी में दोस्तों के साथ देर रात मनाया अपना बर्थडे, सुबह कॉलेज स्टूडेंट की संदेहास्पद मौत

बिहार के सीतामढ़ी टाउन में रहने वाले सहियारा के कॉलेज के एक स्टूडेंट की सदिग्ध मौत हो गयी है। स्टूडेंट ने देर रात रिंगबांध पीलीकुटी के पास अपने दोस्त के यहां बर्थडे मनाया था। सुबह उसका शरीर पीला पड़ने लगा था। इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां मौत हो गई। 

Bihar : सीतामढ़ी में दोस्तों के साथ देर रात मनाया अपना बर्थडे, सुबह कॉलेज स्टूडेंट की संदेहास्पद मौत
आदित्य राज उर्फ आनंद (फाइल फोटो)।
  • सुबह शरीर पीला पड़ने के बाद संदिग्ध हालत में मौत
  • मरने से पहले बहन व पड़ोस के चचेरे भाई से की थी बात

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी टाउन में रहने वाले सहियारा के कॉलेज के एक स्टूडेंट की सदिग्ध मौत हो गयी है। स्टूडेंट ने देर रात रिंगबांध पीलीकुटी के पास अपने दोस्त के यहां बर्थडे मनाया था। सुबह उसका शरीर पीला पड़ने लगा था। इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें:Bihar : रस्म अदायगी के नाम पर हनीमून का टिकट मांग रहा था दूल्हा, आहत दुल्हन ने वापस लौटाई बारात 
बीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट था आदित्य
सहियारा पुलिस स्टेशन के गजहरवा गांव निवासी धनंजय सिंह का पुत्र आदित्य राज उर्फ आनंद (22 वर्ष) बीए फाइनल ईयर में था। वह सीतामढ़ी टाउन में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह दो भाई व दो बहन में सबसे बड़ी संतान था।
देर रात दोस्तों के साथ मनाया था बर्थडे
पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात आनंद ने रिंगबांध पीलीकुटी में सोनबरसा पुलिस स्टेशन एरिया के बगहा गांव निवासी किसी मनोज सिंह के घर बर्थडे मनाया। वहां उनका पुत्र उसका दोस्त था। सुबह 10.14 बजे उसने अपनी बहन से सहियारा में बात की।आदित्य ने पड़ोस के अपने चाचा के बेटे से भी बात की थी, जिसका बुधवार को ही तिलकोत्सव था। उसने तिलकोत्सव में भाग लेने के लिए दोपहर तक घर पहुंच जाने की बात कही थी। इतने में आदित्य के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके पिता को 10.38 बजे फोन करके बताया कि उसका शरीर पीला पड़ने लगा है। इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर जा रहे हैं। इसी बीच उसकी मौत भी हो जाती है।
आदित्य को नहीं थी कोई भी बीमारी
आदित्य के पिता ने बताया कि उनके बेटे को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। मौत के कारणों की उन्होंने जांच की मांग उठाई। जवान बेटे की मौत की घटना से घर-परिवार में मातम पसरा हुआ है।