बिहार: भागलपुर नाथनगर कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर के गेट पर बम ब्लास्ट

बिहार के भागलपुर जिले में नाथनगर कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीएस) कैंपस में शुक्रवार को शाम चार बजे विस्फोट हुई है। पूर्वी बैरक के गेट पर हुई बम विस्फोट की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है। 

बिहार: भागलपुर नाथनगर कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर के गेट पर बम ब्लास्ट

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में नाथनगर कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीएस) कैंपस में शुक्रवार को शाम चार बजे विस्फोट हुई है। पूर्वी बैरक के गेट पर हुई बम विस्फोट की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें:बिहार: इनोवेटिव बिजनेस आइडिया को मिलेगा 10 लाख रुपये का इंटरेस्ट फ्री सीड फंड
विस्फोट तब हुआ जब कैंपस में बोतलबंद पानी पहुंचाने आये मालवाह ऑटो का का चक्का इसके ऊपर से गुजर गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एफएसएल और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच जांच की। इस दौरान मौके से कुछ किलें मिली हैं। कहा जाता है कि कोई विस्फोटक पदार्थ के आटो के पहिए के नीचे दब जाने के कारण यह घटना हुई है। हालांकि इस घटना के बाद सीटीएस प्रशासन सक्रिय हो गया।

एएसपी शुभम आर्य, नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन और ललमटिया पुलिस डाग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंच जांच की। एएसपी ने बताया कि किसी विस्फोटक पदार्थ के फटने की सूचना पर पुलिस जांच के लिए पहुंची है। घटनास्थल पर कांटी और कुछ लोहे के कण मिले हैं, लेकिन बमनुमा कोई वस्तु नहीं मिली है। डाग स्क्वायड की टीम ने पूरे कैंपस की जांच की, लेकिन टीम को कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है।उल्लेखनीय है कि विगत आठ अप्रैल को भी सीटीएस कैंपस के अंदर चार बमनुमा वस्तुएं मिली थीं। हालांकि बम डिस्पोजल टीम की जांच में उसके अंदर सिर्फ कांटी ही मिली थी। इसके अलावा कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला था।

विस्फोट बाद दहशत में हैं पुलिसकर्मी

बैरक में रह रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि बैरक के मेन गेट पर दरवाजा नहीं होने के कारण आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसकी शिकायत सीनीयरअफसरों से भी की गई थी, लेकिन किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया।भागलपुर एसएसपी, बाबू राम ने कहा कि सीटीएस कैंपस में जमीन पर पानी के जार लोड रिक्शा के पहिए के नीचे कुछ हल्का विस्फोट हुआ है। इसमें लोहे की किलें पाई गई हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि ये पटाखा या छोटा बम रहा होगा जो मिट्टी के नीचे पड़ा था। चक्का के दबाव से फट गया। एफएसएल और बम स्क्वायड दस्ते की जांच करायी गयी है।
भागलपुर में हुए बम विस्फोट
17 फरवरी 2022।  नाथनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पाया नंबर 19 के समीप रेलवे ट्रैक पर रात में डेटोनेटर बम मिली थी। बम डिस्पोजल टीम ने बम को सुरक्षित जगह पर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया था। हालांकि, इस मामले में अब तक रेल पुलिस के हाथ खाली ही हैं।

छह दिसंबर 2021: मधुसूदनपुर इलाके के नूरपुर में कोचिंग कार सवार संचालक जीत सिंह राणा पर रात्रि में एक बाइक पर सवार तीन की नकाबपोश ने बम से हमला किया था। इस मामले में भी पुलिस की हाथ खाली है।
नौ दिसंबर 2021: नाथनगर स्टेशन से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक से 10 फीट की दूरी पर बम विस्फोट की घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई थी। जीआरपी इस मामले में अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
11 दिसंबर 2021: नाथनगर पुलिस स्टेशन एरिया के मोमिन टोला में को बम विस्फोट की घटना में दो बच्चे आंशिक रूप से जख्मी हुए थे। मामले में पुलिस ने कुख्यात चांद मियां को खिलाफ बम छिपा कर रखने के आरोप में एफआइआर दर्ज किया था। आरोपी ने  31 जनवरी 2022 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। 
13 दिसंबर 2021: नाथनगर थाना क्षेत्र के मकदूम शाह दरघाट घाट पर टिफिन को खोलने के दौरान बम विस्फोट में सात साल के एक मासूम की जान चली गई थी। बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंच पांच टीपिन बम को डिफ्यूज भी किया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित सन्नी तांती को आठ जनवरी 2022 को पुलिस अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।