बिहार: बोचहां विधानसभा उपचुनाव में BJP ने बेबी कुमारी को बनाया कैंडिडेट, मुकेश सहनी को झटका

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनावों के लिए अपने कैंडिडेट घोषित कर दिये हैं। बीजेपी ने बिहार की बोचहां विधानसभा सीट से बेबी कुमारी को पार्टी कैंडिडेट बनाकर बड़ा फैसला लियाहै। इस घोषणा ने बीजेपी ने बिहार में नीतीश कुमार कैबिनेट में शामिल मिनविस्टर व वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की परेशानी बढ़ा दी है। 

बिहार: बोचहां विधानसभा उपचुनाव में BJP ने बेबी कुमारी को बनाया कैंडिडेट, मुकेश सहनी को झटका
  • NDA में अब आरपार के हालात
  • बीजेपी ने पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र के उपचुनावों के लिए घोषित किए अपने कैंडिडेट

नई दिल्ली। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनावों के लिए अपने कैंडिडेट घोषित कर दिये हैं। बीजेपी ने बिहार की बोचहां विधानसभा सीट से बेबी कुमारी को पार्टी कैंडिडेट बनाकर बड़ा फैसला लियाहै। इस घोषणा ने बीजेपी ने बिहार में नीतीश कुमार कैबिनेट में शामिल मिनविस्टर व वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की परेशानी बढ़ा दी है। 

बिहार: रोहतास में महिलाओं ने रोड पर JDU लीडर को लात-घूसों से पीटा, पुलिस स्टेशन में घुसकर बचाई जान
वीआइपी एमएलए मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहां सीट पर उपचुनाव हो रहा है। मुकेश सहनी ने बोचहां सीट को प्रतिष्‍ठा का विषय बना लिया है।एनडीए में यह सीट वीआइपी की रही है। अब बीजेपी कैंडिडेट के एलान के बाद से एनडीए में टूट का खतरा मंडराने लगा है। बीजेपी ने एनडीए में राजनीतिक भूचाल का माहौल बना दिया है। बोचहां से वीआइपी के मुसाफिर पासवान विधायक बने थे, लेकिन उनके निधन से यह सीट खाली हो गई है। वीआइपी यहां मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को एनडीए कैंडिडेट बनाना चाहती थी। लेकिन बीजेपी ने वीआइपी को दरकिनार करते हुए अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी है। बीजेपी कैंडिडेट बेबी कुमारी ने वर्ष 2015 में बोचहां सीट पर बतौर निर्दलीय कैंडिडेट चुनाव जीता था। उन्‍होंने तत्कालीन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम को शिकस्त दी थी। लेकिन साल 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए में यह सीट वीआइपी को मिली, जिसपर मुसाफिर पासवान ने रमई राम को हराया था।

बीजेपी के लिए असहज हालात बना रहे थे मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने एनडीए में रहते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा में निषाद आरक्षण का मुद्दा उठाकर बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की। बीजेपी के खिलाफ अपने प्रत्‍याशी उतारे थे। इसके बाद से ही बिहार बीजेपी के नेता उनके एनडीए में रहने के ऑचित्य पर सवाल उठाते रहे हैं। बिहार में भी मुकेश सहनी के बयान बीजेपी के लिए असहज हालात बनाते रहे हैं।ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में बेाचहां सीट पर दावेदारी खारिज कर बीजेपी ने मुकेश सहनी को बड़ा संदेश दिया ऐसे में अगर मुकेश सहनी बीजेपी के खिलाफ अपने प्रत्‍याशी देते हैं तो एनडीए में टूट तय मानी जा रही है।

बीजेपी ने लोकसभा के साथ ही विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित किए कैंडिडेट
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र के लोकसभा उपचुनाव के लिए कैंडिडेट के नामों का एलान कर दिया है। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की ओर सूची जारी की गयी है। बीजेपी ने आसनसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में अग्निमित्रा पाल को उम्मीदवार बनाया है। पश्चिम बंगाल के बालीगंज से केया घोष को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। आसनसोल से भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल विधायक होने के साथ-साथ मशहूर फैशन डिजाइनर भी हैं। बीजेपी एमपी बाबुल सुप्रियो ने ने टीएमसी ज्वाइन कर ली है। वहीं, आसनसोल सीट से टीएमसी ने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने सत्यजीत (नाना) शिवाजीराव कदम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।