Bihar Assembly Election 2020: चिराग व नीतीश की जिद्द में JDU की 41 सीटों पर हुई हार, बीजेपी एक सीट गवायीं, NDA को हुआ बड़ा नुकसान

सीएम नीतीश कुमार के साथ निजी खुन्नस के का्रण  बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने NDA को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। नीतीश को सीएम पोस्ट पर आसीन होने से रोकने के लिए एलजेपी सुप्रीमो चिराग जिद्द पर अड़ गये। एलजेपी ने 141 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिये इस कारण JDU 41 सीटों पर हार गयी। यह 41 सीटें महागठबंधन को मिल गयी।

Bihar Assembly Election 2020: चिराग व नीतीश की जिद्द में JDU की 41 सीटों पर हुई हार, बीजेपी एक सीट गवायीं, NDA को हुआ बड़ा नुकसान
  • लोजपा के का्रण जेडीयू चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बन गयी

पटना। सीएम नीतीश कुमार के साथ निजी खुन्नस के का्रण  बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने NDA को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। नीतीश को सीएम पोस्ट पर आसीन होने से रोकने के लिए एलजेपी सुप्रीमो चिराग जिद्द पर अड़ गये। एलजेपी ने 141 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिये इस कारण JDU 41 सीटों पर हार गयी। यह 41 सीटें महागठबंधन को मिल गयी।
अगर LJP एनडीए में रहकर चुनाव लड़ी होती, तो जेडीयू को को लगभग 85 सीटें मिल सकती थी। ऐसे में जेडीयू न तो नंबर तीन की पार्टी बनकर संतोष करना पड़ता, न ही 'एंटी इन्कंबैसी' व 'सत्ता विरोधी लहर' के रूप में विपक्ष को प्रचारित करने का मौका मिलता।

लोजपा के साथ रहने से एनडीए को मिल सकती थीं 167 सीटें

एलजेपी कैंडिडेट होने के का्रण जेडीयू को 41 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। एलजेपी BJP भी एक-दो सीटें हार गई। चिराग के का्रण महागठबंधन को 42 से 45 सीटें मिल गया। एलजेपी के साथ रहने पर एनडीए को की जीत का आंकड़ा 170 तक पहुंच जाता। चिराग ने बीजेपी को भी झटका दिया। एलजेपी के कारण बीजेपी को भागलपुर समेत अन्य कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।  भागलपुर में बीजेपी को कांग्रेस ने सिर्फ 940 वोट से हराया। यहां एलजेपी को 20434 वोट मिले। तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट पर भी एलेजपी की वजह से बीजेपी प्रत्याशी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। हलांकि एलजेपी कैंडिडेट रहने के कारण बीजेपी गोविंदगंज व लालगंज सीट जीतने में सफल रही। 

एनडीए से अलग लड़कर एलजेपी को भारी नुकसान

एनडीए से अलग लड़कर एलजेपी ने भी अपना भारी नुकसान किया। पिछले चुनाव में एलजेपी के दो एमएलए जीते थे। इस बार एक एमएलए पर ही संतोष करना पड़ा। एलजी का दो परसेंट वोट बढ़ा है। पिछले चुनाव में एलजेपी को चार परसेंट वोट मिले  इस बार छह परसेंट वोट मिले हैं। 
एलजेपी ने जेडीयू को जिन सीटों पर हराया
सूर्यगढ़ा

जेडीयू की हार: 9327 वोट से

एलजेपी को मिले वोट: 44378

धोरैया

जेडीयू की हार: 3000 वोट से

एलजेपी को मिले वोट: 4081

जमालपुर

जेडीयू के मिनिस्टर हारे: 4000 हजार से

एलजेपी को मिले वोट: 14502  

शेखपुरा

जेडीयू की हार: 6000 वोट से

एलजेपी को मिले वोट: 14486

चेनारी

जेडीयू की हार:17489 से

एलजेपी को मिले वोट: 17970

करगहर

जेडीयू की हार: 3000 वोट से

एलजेपी को मिले वोट: 16,907

शेरघाटी

जेडीयू की हार: 16449 वोट से

एलजेपी को मिले वोट: 24000

अतरी


जेडीयू की हार: 4500 वोट से

एलजेपी को मिले वोट: 25537

मधुबनी

वीआइपी की हार: 6000 वोट से

एलजेपी को मिले वोट: 15775

जेडीयू को मीनापुर, रघुनाथपुर, बड़हरिया, एकमा, बनियापुर, राजापाकर, महनार, साहेबपुर कमाल, अलौली, खगडिय़ा, नाथनगर, इस्लामपुर, सुगौली, सुरसंड, बाजपट्टी, लौकहा, कदवा, सिंहेश्वर, सिमरी बख्तियारपुर, गायघाट, समस्तीपुर, महुआ और मोरवा विधानसभा क्षेत्रों में भी एलजेपी को मिले वोट के का्रण हार का सामना करना  पड़ा।