BCCL News: कुसुंडा एना कोलियरी का सीएमडी मनोज अग्रवाल ने किया निरीक्षण, उत्पादन बढ़ाने और सुरक्षा पर दिया जोर

बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कुसुंडा क्षेत्र की एना कोलियरी का निरीक्षण किया। उत्पादन बढ़ाने, सुरक्षा और कोयला गुणवत्ता पर दिए अहम निर्देश।

BCCL News: कुसुंडा एना कोलियरी का सीएमडी मनोज अग्रवाल ने किया निरीक्षण, उत्पादन बढ़ाने और सुरक्षा पर दिया जोर
निरीक्षण करते सीएमडी व अन्य अफसर।

धनबाद। बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक (CMD) श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने मंगलवार (16.12.2025) को कुसुंडा क्षेत्र स्थित एना कोलियरी का दौरा कर चल रहे खनन कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उत्पादन तैयारियों, मशीनरी तैनाती और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: बोकारो से अपहृत जयंत सिंह की गिरिडीह में निर्मम हत्या, पुलिस ने कुख्यात विनोद ‘खोपड़ी’ समेत छह गिरफ्तार

सीएमडी के साथ निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रामैया, निदेशक (तकनीकी-संचालन)  संजय कुमार सिंह सहित बीसीसीएल मुख्यालय, कुसुंडा क्षेत्र प्रबंधन एवं परियोजना से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

उत्पादन लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान सीएमडी ने खनन कार्यों की प्रगति पर संतोष जताते हुए मशीनरी की पर्याप्त तैनाती और क्षमता उपयोग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने क्षेत्रीय व खदान अधिकारियों के साथ-साथ ठेकेदार को निर्देश दिया कि बढ़ती दैनिक उत्पादन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मशीनरी क्षमता में वृद्धि की जाए व लनिर्धारित उत्पादन लक्ष्यों को समय पर हासिल किया जाए।

सुरक्षा और वैधानिक अनुपालन पर फोकस

सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को प्रभावी पंपिंग सिस्टम सुनिश्चित करने, खदान क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने व प्रस्तावित खदान विस्तार के लिए सभी वैधानिक अनुमति और अनुपालन समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए।

कोयला गुणवत्ता और अग्नि सुरक्षा पर सख्ती

सीएमडी ने कोयला डंप का भी निरीक्षण किया और स्पष्ट निर्देश दिया कि केवल गुणवत्तापूर्ण कोयले का ही प्रेषण व भंडारण किया जाए, आग की घटनाओं को रोकने के लिए, मोटर योग्य सड़कों का विकास व पर्याप्त पाइपलाइन और स्प्रिंकलर सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ठेकेदार को यह भी निर्देश दिया कि कोयले की निकासी स्वीकृत परिवहन क्षमता के भीतर रहकर की जाए और गुणवत्ता से संबंधित सभी मानकों का सख्ती से पालन हो।

टीम वर्क से बेहतर प्रदर्शन का आह्वान

दौरे के समापन पर सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने क्षेत्रीय और खदान टीमों से बेहतर समन्वय और टीम वर्क के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल का लक्ष्य उच्च गुणवत्ता वाले कोयले का अधिकतम उत्पादन व वितरण और साथ ही सर्वोच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखना है। यह निरीक्षण दौरा खनन कार्यों में परिचालन दक्षता, कोयला गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर बीसीसीएल की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।