Atique -Asraf murder case : Atique Ahmed-असरफ मर्डर केस में नया मोड़, CJI- CM तक पहुंचेगा सीलबंद लिफाफा 

उत्तर प्रदेश के माफिया एक्स एमपी Atique Ahmed व उसके छोटे भाई एक्स एमएलए खालिद अजीम उर्फ अशरफ मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है। अतीक के वकील विजय मिश्रा ने एक नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उन्होंने  दावा किया कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस व यूपी सीएम के पास एक सीलबंद चिट्ठी पहुंचेगी। इस बंद लिफाफे में अतीक और अशरफ को मरवाने वाले का नाम लिखा होगा।

Atique -Asraf murder case : Atique Ahmed-असरफ मर्डर केस में नया मोड़, CJI- CM तक पहुंचेगा सीलबंद लिफाफा 
  • अतीक अहमद के वकील का बड़ा बयान- कहा; सीलबंद चिट्ठी जिसमें होगा मरवाने वाले का नाम

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के माफिया एक्स एमपी Atique Ahmed व उसके छोटे भाई एक्स एमएलए खालिद अजीम उर्फ अशरफ मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है। अतीक के वकील विजय मिश्रा ने एक नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उन्होंने  दावा किया कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस व यूपी सीएम के पास एक सीलबंद चिट्ठी पहुंचेगी। इस बंद लिफाफे में अतीक और अशरफ को मरवाने वाले का नाम लिखा होगा।

यह भी पढ़ें:IPL 2023 RCB vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ रनों से हराया
वकील का दावा है कि अशरफ ने उनसे कहा था कि अगर कभी उनकी मर्डर हो जायेगी तो यह बंद लिफाफा चीफ जस्टिस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पास पहुंच जायेगा। अशरफ ने जो कहा था वह लिफाफा पते पर भेज दिया गया है। विजय मिश्रा के बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत व प्रशासनिक महकमें में हलचल मच गई है। हालांकि उनके इस दावे में कितनी सच्चाेई है यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा।  अशरफ ने कहा था कि मुझे प्रयागराज में धमकी दी गई है कि दो हफ्ते के अंदर में मुझे किसी बहाने से जेल से निकालेंगे और निबटा देंगे। एक बड़े अफसर ने धमकी दी है। ...मैं उनका नाम नहीं बता सकता हूं. .. जी वह यूपी पुलिस के हैं. ..मैं पूरी बात नहीं बता सकता। मेरी मर्डर होती है तो एक बंद लिफाफा चीफ जस्टिस आफ इंडिया , इलाहाबाद हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस तथा सीएम योगी आदित्यनाथ को पहुंचा दिया जायेगा। ..उस लिफाफा में धमकी देनेवाले अधिकारी का नाम होगा। ''
अशरफ ने 28 मार्च को कहा था, मर्डर होने पर पहुंच जायेगा लिफाफा
माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ ने 28 मार्च को यह बात उस समय कही थी जब उसे प्रयागराज में पेशी के बाद बरेली जेल भेजा जा रहा था। अपनी मर्डर के बारे में अशरफ अहमद ने लगभग दो वीक पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। उसने एक बड़े पुलिस अफसर का हवाला देते हुए दावा किया था। माफिया के इस बयान को उस समय भले ही गंभीरता से नहीं लिया गया था। अशरफ का 20 दिन पहले दिया गया बयान ने अब भूचाल ला दिया है। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मर्डर के बाद 20 दिन पुराने इस बयान ने पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया है। 

एक्स एमपी के लैटर पैड पर लिखी गई है ' राज की बात '
खालिद अजीम उर्फ अशरफ ने 28 मार्च को जिस लिफाफे का उल्लेख किया था, वह माफिया अतीक अहमद ने जेल सेआते समय सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को संबोधित करते हुए लिखा था। इसमें अपनी सुरक्षा को खतरा बताते हुए सीलबंद कर दिया था। लिफाफा अतीक अहमद के एक्स एमपी वाले वाले लैटर हेड पर लिखा गया है। लिफाफा में प्रेषक वाले स्थान पर भी अतीक अहमद , एक्स एमपी लिखा हुआ है।
इलाहाबाद हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस को वकील सौंपेंगे लिफाफा
यह सीलबंद लिफाफा चीफ जस्टिस आफ इंडिया और सीएम योगी आदित्यनाथ को भेज दिया गया है। माफिया के अतीक के वकील विजय मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि मिश्रा इलाहाबाद हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस से मुलाकात कर उस लिफाफे को सौंप सकते  हैं।
पुलिस कस्टडी में गोली मारकर कर दी गयी माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मर्डर
उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिये गये माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई एक्स एमएलए खालिद अजीम उर्फ अशरफ की 15 अप्रैल को रात लगभग साढ़े 10 बजे पुलिस कस्टडी में गोली मार कर मर्डर कर दी गयी थी। दोनों मेडिकल टेस्ट के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया था। पुलिस कस्टडी में माफिया ब्रदर्स कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर पत्रकारों से बात कर रहे थे। एक पत्रकार ने पूछा- आज जनाजे में आप लोग नहीं गये। उस बारे में कुछ कहना है? इस पर अतीक बोला- नहीं ले गए तो नहीं गये। इसी समय अशरफ ने बोलना शुरू किया- 'मेन बात ये है कि गुड्डु मुस्लिम...' इसी बीच एक युवक पीछे से आता है और तुर्किये मेड जिगाना पिस्टल से अतीक की कनपटी पर फायर कर देता है। अगले एक सेकेंड से भी कम समय में दो और फायर होते हैं, जो अशरफ की पसलियों में धंस जाते हैं। मौके पर ही अतीक व अशरफ की मौत हो गयी। अफरा-तफरी के बीच सभी मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मी पीछे हट जाते हैं। इसके बाद तीन हमलावर अगले 16 सेकेंड में 18 राउंड फायर करते हैं। फिर हाथ उठाकर धार्मिक नारे लगाते हुए तीनों हमलावरों लवलेश तिवारी (बांदा), मोहित उर्फ सनी (हमीरपुर) और अरुण मौर्य (कासगंज) सरेंडर कर दिये। पुलिस आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तुर्किये मेड जिगाना पिस्टल को बरामद ली।