अररिया: फ़ारबिसगंज में दवा व्यवसायी की गोली मार कर मर्डर, बाईक सवार क्रिमिनलों ने दिया घटना को अंजाम

अररिया जिले में फ़ारबिसगंज टाउन के फेमस दवा व्यवसायी पवन केडिया (52) की सोमवार की देर शाम गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। दुकान बंद कर  स्कूटी से घर लौट रहे पवन की बााइक सवार क्रिमिनलों ने गोली मार दी। खून से लथपथ पवन को आनन-फानन में हॉस्पीटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

अररिया: फ़ारबिसगंज में दवा व्यवसायी की गोली मार कर मर्डर, बाईक सवार क्रिमिनलों ने  दिया घटना को अंजाम

अररिया। अररिया जिले में फ़ारबिसगंज टाउन के फेमस दवा व्यवसायी पवन केडिया (52) की सोमवार की देर शाम गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। दुकान बंद कर  स्कूटी से घर लौट रहे पवन की बााइक सवार क्रिमिनलों ने गोली मार दी। खून से लथपथ पवन को आनन-फानन में हॉस्पीटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें  मृत घोषित कर दिया। एसपी, डीएसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल क्रिमिनलों की पहचान में जुटी है।

बताया जाता कि पवन केडिया टाउन के हॉस्पिटल रोड स्थित जनता मेडिकल हॉल बंद कर कर अपने बड़े भाई ललित केडिया के साथ स्कूटी से वार्ड संख्या पांच स्थित अपने घर जा रहे थे। पवन खुद स्कूटी ड्राइव रहे थे,उनके बड़े भाई पीछे बैठे थे। सदर रोड से स्टेट बैंक की तरफ जाने वाली गली में पहुंचते ही बाईक सवार क्रिमिनल पवन को गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह स्कूटी से गिर गये।

गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगो ने खून से लथपथ पवन को उठा कर ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार दवा व्यवसायी के एक गोली जांघ  व कंधे व छाती के बीच एक गोली लगने की बात कही जा रही है।