ACB Raid: गुमला डीसीएलआर ऑफिस में एसीबी का रेड, घूस लेते महिला क्लर्क व पीउन अरेस्ट

झारखंड के गुमला जिले में एसीबी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता के ऑफिस में रेड किया है। एसीबी ने डीसीएलआर ऑफिस के एक क्लर्क वीणा देवी को 41 सौ रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। साथ में पीउन मजीदन बीबी को भी अरेस्ट किया है।

ACB Raid: गुमला डीसीएलआर ऑफिस में एसीबी का रेड, घूस लेते महिला क्लर्क व पीउन अरेस्ट

गुमला। झारखंड के गुमला जिले में एसीबी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता के ऑफिस में रेड किया है। एसीबी ने डीसीएलआर ऑफिस के एक क्लर्क वीणा देवी को 41 सौ रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। साथ में पीउन मजीदन बीबी को भी अरेस्ट किया है।

झारखंड: निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर फोड़ा एटम बम... CM हेमंत सोरेन और सभी मिनिस्टर्स से ED करेगी पूछताछ

जमीन रजिस्ट्री के लिए वीणा देवी ने मांगी थी घूस

 एसीबी के अफसरों ने दोनों के घर की भी तलाशी ली है। दोनों को आरोपी को एसीबी की टीम अपने ऑफिस लाकर पूछताछ की है। एसीबी की एक्सन से गुमला में हड़कंप मचा हुआ है।  वीणा देवी गुमला जिला भूमि सुधार उप समाहर्त्ता ऑफिस में पेशकार हैं। दिव्यांग चंदू ने जमीन रजिस्ट्री का आवेदन दिया था। जमीन रजिस्ट्री के लिए पेशकार ने घूस की मांग की थी।

पीड़ित चंदू ने एसीबी में शुक्रवार को कंपलेन का किया किया था। एसीबी टीम के सत्यापन में स्टाफ के खिलाफ घूस मांगने का आरोप सही पाया गया। इसके बाद एसीबी टीम मंगलवार को 41 सो रुपये लेते हुए वीणा देवी और पीउन मजीदन बीबी को अरेस्ट किया है।हाल ही में एसीबी ने चक्रधरपुर में भी वन विभाग के एक अफसर को रिश्वत लेते 2500 रुपये घूस लेते अरेस्ट किया था। अफसर से घर से एक करोड़ रुपये कैश मिले थे। चंद रोज के भीतर यह एसीबी की दूसरी बड़ी कार्रवाई है।