देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के 655 मामले, बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले, थर्ड वेव का संकेत

देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 22 स्टेट में कोरोना के 655 मामले सामने आये हैं। महाराष्ट्र दिल्ली समेत तमाम राज्यों में कोरोना वारयस संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। 

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के 655 मामले, बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले, थर्ड वेव का संकेत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 22 स्टेट में कोरोना के 655 मामले सामने आये हैं। महाराष्ट्र दिल्ली समेत तमाम राज्यों में कोरोना वारयस संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। 

झारखंड: IG प्रिया दुबे के हसबैंड DIG एसके दुबे की 1.46 करोड़ की संपत्ति को ईडी ने किया जब्त, आठ साल पुराने मामले में हुई कार्रवाई
दिल्ली 
संक्रमण में बढ़ोतरी के चलते राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां भी लगाई जाने लगी हैं। नये केस बढ़ने के साथ ही थर्ड वेव की आशंका प्रबल हो गयी है। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 50% की उछाल के साथ कोरोना के एक साथ 496 नये केस मिले हैं। दिल्ली में यह दो जून के बाद पिछले सात महीनों की सबसे बड़ी उछाल है। दिल्ली में कुल सक्रिय मामले 1,612 तक पहुंच गये हैं। हॉस्पीटल में एडमिट पेसेंट की संख्या 280 हो गई है। 836 पेसेंट होम आइसोलेशन में हैं।

धनबाद: समीरण दत्ता ने बीसीसीएल सीएमडी का पदभार संभाला
महाराष्ट्र 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,172 नये मामले आये हैं। 1,098 रिकवरी हुईं है। 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई। स्टेट में 11,492 एक्टिव केस है। मुंबई में आज 1,377 मामले सामने आये।
तमिलनाडु
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 619 नये मामले सामने आए। 638 पेसेंट डिस्चार्ज हुए है। छह पेसेंट की कोरोना से मौत हुई। तेलंगाना
तेलंगाना ने मंगलवार को ओमिक्रोन के सात नये मामले सामने आए। राज्य में नयेस्ट्रेन के अबतक 62 मामले सामने आ गये हैं। वहीं आज कोरोना 228 नए  मामले सामने आये हैं।
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 91 नये केस मिले हैं।  इनमें से 32 जम्मू और 59 कश्मीर में दर्ज किये गये। स्टेट में 1,296 एक्टिव केस हैं।

गुजरात

गुजरात ने मंगलवार को कोरोना के 394 नये केस मिले हैं। 14 जून के बाद आज एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। तब 405 मामले सामने आये थे। 
राजस्थान
राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 400 को पार कर गई है। स्टेट में मंगलवार को संक्रमण के 97 नए मामले सामने आये हैं।
हरियाणा 
हरियाणा में मंगलवार कोरोना के 126 नयेमामले सामने आये। कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 10,063 हो गयी। स्टेट में कोरोना केस की  संख्या 7,72,844 हो गई।
कर्नाटक
कर्नाटक ने मंगलवार को कोरोना के 356 नये मामले सामने आये हैं। कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। इससे कुल मामलों की संख्या 30,05,232 हो गई। मरने वालों की संख्या 38,318 हो गई।

आंध्र प्रदेश 
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 141 नये केस मिले हैं। अबतक 20,76,687 मामले सामने आ गये हैं। दो और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,492 हो गई।