धनबाद में 18 नवंबर को मिले 29 कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या 6846 पहुंची

धनबाद जिले में बुधवार 18 नवंबर को 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 6846 पहुंच गयी है।

धनबाद में 18 नवंबर को मिले 29 कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या 6846 पहुंची
  • कोरोना संक्रमित 6616 पेसेंट ठीक हुए
  • अब तक कोरोना से 87 की मौत

धनबाद।जिले में बुधवार 18 नवंबर को 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 6846 पहुंच गयी है। जिले में आज 42 लोगों ने कोरोना को हराया है। 

तीन कोरोना संक्रमितों की मौत
एसएनएमएमसीएच  कैथ लैब में बने आइसीयू में बुधवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। तीनों बॉडी को सुरक्षित रखा गया है। जिले में एक दिन में तीन मौत का यह पहला मामला है। मृतकों में डिगवाडीह निवासी जित प्रसाद (55 वर्ष), जामताड़ा निवासी निर्मल मंडल (84 वर्ष) और मधुपुर निवासी लतिका मुर्मू (73 वर्ष) शामिल हैं। निर्मल मंडल और लतिका वेंटिलेटर पर थे। बताया जाता है अजित हार्ट के पेसेंट थे।

जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 6616 पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना से जिले में 84 लोगों की की मौत हुई है। जिले में अभी कोरोना के 146 एक्टिव केस हैं। कोयला राजधानी में कोरोना की रफ्तार धीमी हो रही है।  

स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,10 लोगों की जांच में सभी मिले नेगेटिव
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत केंदुआडीह में छह, गोविंदपुर में एक, बाघमारा में तीन लोगों की जांच की गई। जांच में सभी व्यक्ति नेगेटिव मिले।
आरटी पीसीआर से 534, ट्रू-नाट से 253 का लिया सैंपल
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर से 534 तथा ट्रू-नाट से 253 लोगों का सैंपल लिया गया। आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 22, रमजानपुर 12, हाई स्कूल लोदना 22, बाघमारा 11, गोविंदाडीह 22, बगदाहा 334, तोपचांची 29, गोविंदपुर 27, टुंडी 7, बलियापुर 12, प्रखंड मुख्यालय निरसा 26 एवं सीएचसी निरसा 10 तथा *ट्रू-नाट* से सदर अस्पताल धनबाद में 20, सीएचसी सदर 14, आइएसएम 167, केंदुआडीह 31, झरिया-जोरापोखर-चासनाला में 11 तथा जोगता में 10 लोगों का सैंपल लिया गया।

कोरोना को हराकर 42 हुए डिस्चार्ज

कोरोनावायरस को हराकर आज 42 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज पीएमसीएच कैथ लैब से 5, रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 4, सेंट्रल अस्पताल से 2 सहित अन्य अस्पतालों से 42 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।