रांची: माओवादियों के नाम पर एक्स सीएम हेमंत सोरेन को भी मिली मिली जान मारने की धमकी

  • लेटर भेज दी गयी गाड़ी समेत विस्फोट में उड़ाने की चेतवानी
  • चुनाव तक झारखंड से बाहर रहने को कहा गया
  • पहले एक्स सीएम बाबूलाल को भी दी जा चुकी है धमकी
रांची: झारखंड के एक्स सीएम व जेएमएम के वर्किंग प्रसिडेंट हेमंत सोरेन को माओवादियों के नाम धमकी लेटर भेजकर जान से मारने की धमकी दी गयी है. लेटर में कहा गया है कि 23 अप्रैल से 19 मई तक आप झारखंड में न रहें. पार्टी कैंडिडेटों को 48 घंटे में बैठा दें और उन्हें भी झारखंड से बाहर रखें.अविनाश कुमार सिन्हा नामक किसी सख्स के लेटर पैड पर धमकी भेजी गयी है. अविनाश के नाम से ही एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी को लेटर भेजकर जान मारने की धमकी देते हुए 48 घंटे के अंदर झारखंड छोड़ने व 23 मई तक हें राज्य से बाहर रहने को कहा गया था. उल्लेखनीय है कि बाबूलाल व हेमंत को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. एक्स सीएम हेमंत सोरेन के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास के पते पर रविवार को यह लेटर आयी है. लेटर में धमकी दी गयी है कि अगर झारखंड नहीं छोड़ा तो कोडरमा जिला कांग्र्रेस के अध्यक्ष शंकर यादव की तरह गाड़ी के साथ उड़ा दिया जायेगा. लेटर में बीजेपी के में दो प्रमुख नेताओं के नाम का हवाला देते हुए कहा गया है कि इनसे माओवादियों का समझौता हुआ है कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज कराना है. ऐसे में हेमंत सोरेन अपने पार्टी के कैंडिडेटों के साथ झारखंड छोड़ दें. । राज्य सरकार और पुलिस गंभीर नहीं झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और माओवादियों में मिलीभगत है. राज्य सरकार और पुलिस वरीय नेताओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है. ऐसा लगता है कि ऐसे तत्वों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है. सरकार धमकी देने वाले को गिरफ्तार करे.लेटर भेजने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है. रांची एसएसपी को धमकी संबंधी लेटर की जानकारी दे दी गयी है.