यूपी: मोदी हमारे नहीं, सिर्फ एक प्रतिशत लोगों के पीएम हैं: अखिलेश यादव

गाजीपुर: यूपी के एक्स सीएम व एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो हमारे नहीं हैं. वह देश के एक प्रतिशत लोगों के प्रधानमंत्री हैं. मोदी चायवाला बनकर 2014 में आये थे. लोगों ने चायवाला समझकर मोदी पर भरोसा कर लिया. लोगों को पांच साल में पता चल गया कि चाय कैसी थी. अब चाय का नशा उतर गया है. क्योंकि चायवाले अब चौकीदार बनकर आ रहे हैं. अखिलेश सोमवार को गाजीपुर में 'सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन' संयुक्त रैली कगो संबोधित कर रहे थे. अखिलेश ने रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि दो दिन पहले जो जनसभा इस मैदान पर हुई थी, जनता ने उसका सफाया कर दिया.यह देश के भविष्य का चुनाव है. मोदी सरकार की वजह से देश नाजुक स्थिति में है. अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार ने भर्तियां आसान कर दी थीं. पहले समय लगता था. सपा सरकार में 10वीं-12वीं पास करके दौड़कर दिखाने वालों को भर्ती हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है.