यूपी: रायबरेली की कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह पर जानलेवा हमला, जिला पंचायत अध्यक्ष व समर्थकों पर लगा आरोप

जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह के खिलाफ अविश्वास पर प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले हिंसा जिला पंचायत सदस्यों पर पर जानलेवा हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़ पुलिस व कांग्रेस-एसपी कार्यकर्ताओं में झड़प, इलाके में टेशन रायबरेली: रायबरेली में कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह पर मंगलवार को जानलेवा हमला किया गया. एमएलए की गाड़ी तोड़फोड़ कर पलट दी गयी. आरोप है कि एमएलए की मर्डर की कोशिश की गयी. जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दिन एमएलए अदिती व पंचायत समिति के कई सदस्यों पर हमला किया गया है. रायबरेली में लॉ एंड ऑर्डर की खुलेआम धज्जियां उड़ायी गयी. अवधेश प्रताप सिंह के भाई दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस से एमएलसी हैं जिन्होंने पार्टी छोड़कर बीजेपी की टिकट पर रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा है. अवधेश प्रताप के एक भाई राकेश प्रताप सिंह कांग्रेस से रायबरेली के हरचंदपुर से एमएलए हैं. तीनों को अभी बीजेपी गर्वमेंट का साथ मिल रहा है. रायबरलेरी में एमएलए व पंचायत समिति के सदस्यों पर हमले के मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने जिला पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. दंबग मान जानेवाले रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव आना था. जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह लखनऊ से जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी अपनी-अपनी गाड़ी से आ रहे थे. बछरावा टोल के पास राकेश अवस्थी की गाड़ी दबंगों ने रोक हमला बोल दिया. एमएलए अदिति सिंह की गाड़ी का भी पीछा किया गया. ड्राइवर ने एमएएस की गाड़ी की स्पीड बढ़ा दीहमलावर हरचंदपुर क्षेत्र कर पीछा किया. एमएलए की गाड़ी मोदी स्कूल के पास पलट चोटिल एमएलए को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इलाके में टेंशन बना हुआ है. कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह ने कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह के गुर्गों ने हत्या के इरादे से उनके ऊपर जानलेवा हमला किया है. गुंडों ने मेरी गाड़ी पलट दी है. मेरी गाड़ी पर दूसरे वाहनों से ठोकर मारी गयी. जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह भी हमलावरों में शामिल थे.उंचाहार से एसपी एमएलए मनोज पांडेय ने हमले के विरोध में ने पैदल मार्च निकाला. मनोज ने जिला पंचायत सदस्यों पर हुए हमले की निंदा की है. हमले के विरोध में एमएस अदिति सिंह, एमएलसी दीपक सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गयी थी. हॉस्पीटल में कांग्रेसियों व पुलिस प्रशासन के बीच तीखी झड़प भी हुई. एलएलसी दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि योगी सरकार और एमएलसी दिनेश के इशारे पर किया गया है. पुलिस के संरक्षण में जिला पंचायत सदस्यों का अपह्रण किया गया. अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है.कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगी.