धनबाद:वासेपुर में कब्रिस्तान सौंदर्यीकरण कार्य के शिलापट पर नाम को लेकर दो वार्ड काउसंलर के हसबैंड में भिड़ंत, हंगामा

  • कॉलर पकड़ा, एक-दूसरे को देख लेने की धमकी
  • डीएमसी समारोह में मौजूद मेयर मुस्कुराते हुए देखते रहे
धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम से फेमस धनबाद टाउन के वासेपुर एरिया के बाइपास रोड  में कब्रिस्तान सौंदर्यीकरण उदघाटन समारोह के शिलापट पर नाम को लेकर शुक्रवार को डीएमसी के दो महिला वार्ड काउंसलर के हसबैंड आपस में भिड़ गये. दोनों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा, धक्का-मुक्की की और देख लेने की धमकी दी. समारोह में मौजूद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व डीएमसी के अफसर मंद-मंद मुस्कुराते रहे और हंगामा देखते रहे. इस दौरान खूब हंगामा हुआ. कब्रिस्तान कमेटी के लोगों के बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया. विवाद का कारण धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन द्वारा (डीएमसी) द्वारा 1.33 करोड़ की लागत से कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण कराया गया है. शिलान्यास के समय शिलापट पर वार्ड 17 और 18 दोनों के वार्ड काउंसलर के नाम थे उद्घाटन के समय वार्ड 17 के पार्षद तरन्नुम वारसी का नाम हटा दिया गया. इसके चलते विवाद हो गया. शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल कब्रिस्तान के उद्घाटन समारोह पहुंचे थे. उद्घाटन से पहले ही वार्ड नंबर 17 के पार्षद तरन्नुम वारसी के पति हारून कुरैशी और वार्ड 18 के पार्षद असहरी खातून के पति मोहसिन मास्टर शिलापट में नामकरण को लेकर भिड़ गये. वार्ड 17 के पार्षद पति हारून कुरैशी माइक पर ही बोलते-बोलते मोहसिन मास्टर से बहस करने लगे. इसके बाद मेयर के सामने ही दोनों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया और धक्का-मुक्की की. वार्ड नंबर 17 की काउंसलर तरन्नुम वारसी का कहना है कि मैने इदगाह और कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण के लिए मेयर से आग्रह किया और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. शिलापट पर नाम होने के बाद मिटा दिया गया. एरिया मेरे मार्ड में आता है.वाार्ड नंबर 18 की काउंसलर असहरी खातून कहना है कि एरिया मेरे वार्ड में पड़ता है. शिलापट से उनका नाम इसलिए हटाया गया क्योंकि एक वार्ड में एक ही काउंसलर होता है दो नहीं.बेवजह विवाद किया जा रहा है. 16.5 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व व उद्घाटन डीएमसी की 16.5 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. वार्ड नंबर 23 व 26 में तीन-तीन करोड़ के विवाह भवन, पांच करोड़ के बहूद्देश्यीय सांस्कृतिक भवन का शिलान्यास किया गया. तेलीपाड़ा में 1.38 करोड़ से श्मशान घाट व वासेपुर बाइपास रोड में 1.33 करोड़ की लागत से कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण, वार्ड नंबर 20 में ढ़ाई करोड़ के सामुदायिक हॉल सह वार्ड विकास केंद्र व पुलिस लाइन में 90 लाख के कॉन्फ्रेंस भवन का उद्घाटन किया गया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि 1041 करोड़ की जलापूर्ति योजना शुरू की जा रही है. काम शुरू कर दिया गया है. इस योजना के पूरी होने के बाद आनेवाले 50 सालों तक धनबाद में पानी की किल्लत नहीं रहेगी. मौके पर डीएमसी कमीश्नर चंद्रमोहन कश्यप, ईई ओम प्रकाश सिंह व वार्ड काउंसलर समेत अन्य उपस्थित थे..