झारखंड: खुंटी में आर्म्स के साथ दो लाख का इनामी PLFI उग्रवादी अरेस्ट

  • रांची में रह रहा था असम के पहचान पत्र पर
रांची:खुंटी जिले की कर्रा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मंगलवार को दो लाख के इनामी उग्रवादी पीएलएफआइ के एरिया कमांडर हरिहर महतो उर्फ हरिहर राम को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है. हरिहर महतो कर्रा पुलिस स्टेशन एरिया घासीबारी गांव का रहने वाला है. खुंटी पुलिस ने हरिहर की निशानदेही पर रांची पुलिस के सहयोग से उसके चुटिया स्थित किराये के आवास में छापामारी कर भारी मात्रा में आर्म्स बरामद किया है. खुंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बुधवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेसकर यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि मंगलवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ काएरिया कमांडर हरिहर महतो उर्फ हरिहर राम कर्रा डाड़ी गांव में आयोजित मेला में आने वाला है.सूचना के आलोक में उन्होंने कर्रा पुलिस स्टेशन के अफसर इंचार्ज मुन्ना कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच हरिहर की को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. पुलिस ने रात में आठ बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को आते देख उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक 9 एमएम का लोडेड पिस्टल, 10 कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस द्वारा बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह पीएलएफआइ का एरिया कमांडर हरिहर महतो है. हरिहर की निशानदेही पर रांची के चुटिया स्थित उसके किराये के मकान में छापामारी में पुलिस को एक लोडेड ऑटो पिस्टल, तीन मैग्जीन, 7.65 एमएम के छह कारतूस, 1.15 बोर के चार कारतूस, सैमसंग कंपनी के सिम लगे तीन मोबाइल, असम प्रदेश से जारी मतदाता पहचान पत्र, विभिन्न कंपनियों के आठ सिम और एक हाथ से लिखा हुआ पर्चा बरामद किया गया, पर्चा में पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर के कार्य एवं अधिकार के बारे में बताया गया. एसपी ने बताया कि हरिहर चुटिया में यशवंत केशरी के मकान में अपनी पहचान छिपाकर एक साल से अपनी पत्नी, बहन और दो बच्चों के साथ किराये पर रह रहा था.मकान किराये पर लेते समय उसने असम का पहचान पत्र दिया था. हरिहर महतो पर झारखंड सरकार ने दो लाख का इनाम घोषित किया हुआ है. पीएलएफआइ ने हरिहर को संगठन में उसे प्रोन्नति देकर एरिया कमांडर से जोनल कमांडर बनाने की तैयारी कर रखी थी. हरिहर महतो के विरुद्ध कर्रा, खूंटी, जगरनाथपुर व धुर्वा पुलिस स्टेशन मेंमर्डर समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.