धनबाद: इसीएल की कापासारा आउटसोर्सिंग से कोयला चोरी कर ले जा रहे दो हाइवा जब्त, दो अरेस्ट

धनबाद: ईसीएल मुगमा एरिया की कापासारा आउटसोर्सिग से कोयला चोरी करते दो हाइवा को जब्त दोनों ड्राइवर को अरेस्ट किया गया है. ईसीएल सिक्युरिटी इंस्पेक्टर मनोज लंगाड़े, श्रवण झा व सीआइएसएफ इंस्पेक्टर सोनिक लोहान ने ज्वाइंट रुप से रेड कर हाइवा पकड़ी है. हाइवा ड्राइवर के पास कोयलाा ढुलाई से संबंधित चालान नहीं था. हाइवा ड्राइवर वीरबल सिंह व मुस्तकीम को पकड़ा गया है. दूसरे हाइवा का ड्राइवर राजेश यादव व विनोद यादव भग निकला. बताया जाता है कि कापासारा आउटसोर्सिग से रविवार को हाइवा (जेएच 10 एवाई 0905) व हाइवा (जेएच 10 एटी 3812) कोयला लोड कर सेंट्रलपुल रेलवे साइडिग के लिए निकला. ईसीएल की सिक्युरिटी व सीआइएसएफ हाइवा ड्राइवरों से चलान मांगा. हाइवा (जेएच 10 एटी 3812) का ड्राइवर हाइवा लेकर भागने लगा. खदेड़कर उसे पकड़ लिया गया. दोनों हाइवा को जब्त कर मुगमा एरिया ऑफिस में लाया गया है. निरसा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है. कापासारा से कोयला हाइवा के माध्यम से ईसीएल मुगमा के सेंट्रलपुर स्थित रेलवे साइडिग में भेजा जाता है. भट्ठा मालिकों व कोल माफिया की साठगांठ कर कोयले को रेलवे साइडिग के बजाय क्षेत्र के भट्ठों में गिरा दिया जाता है. कापासारा आउटसोर्सिग से निकले कोयला को हाइवा के द्वारा मुगमा, कंचनडीह व देवली के एक भट्टे में पहुंचाया जाता है. कापासारा आउटसोर्सिग से कोयला ढुलाई के लिए के आठ हाइवा लगे हैं. इस सिडिकेट में पुलिस में अच्छी पकड़ रखने वााले लीडर के साथ मैथन, निरसा, रानीगंज और श्यामडीह के कई लोग हैं.