धनबाद: पुलिस ने तीन करोड़ का GST फर्जीवाड़ा करने वाले को दबोचा,भेजा जेल

धनबाद:धनबाद पुलिस ने GST में फर्जीवाड़ा कर गर्वमेंट को करोड़ों रूपये की रेवन्यू का नुकसान पहुंचाने वाले गैंग के एक मेंबर सत्यनारायण सिन्हा को पुटकी से पकड़ी है. पुलिस को सत्यनारायण से पूछताछ में पुलिस को गैंग व कारोबार से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल रही है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही गैंग के अन्य मेंबर दबोच लिये जायेंगे. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. मौके पर पुलिस पुलिस स्टेशन इंचार्ज मनोज गुप्ता भी मौजूद थे. डीएसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया सत्यनारायण लोगों के रिटर्न फाइल करने के नाम पर उनके कागजात लेता था.लोगों के रिटर्न तो फ़ाइल कर उनके कागजातों की फोटो कॉपी यह अपने पास रख लेता था.दूसरे लोगों के कागजातों के आधार पर तीन फॉर्म सिन्हा इंटरप्राइजेज,बालाजी इंटरप्राइजेज और एक अन्य फॉर्म खोला.इन फॉर्मो से जिला के अन्य कंपनियों के साथ ट्रांजेक्शन किया गया और फिर फर्जी कागजात बना करके लगभग तीन करोड़ रुपये का टैक्स चोरी की. पुटकी पुलिस स्टेशन में पिछले दिनों सेल्स टैक्स अफसर पंकज की कंपलेन पर जीएसटी में फर्जीवाड़ा की एफआइआर दर्ज की गयी थी. आरोप है कि एक व्यक्ति का आधार कार्ड,पैन कार्ड आदि कागजात का इस्तेमाल का जीएसटी क्रिएट किया और उसके आधार पर अलग-अलग फॉर्म खोला गया. इन फॉर्मो के साथ ट्रांजेक्शन करके इनपुट टैक्स क्रेडिट का करोड़ों रुपये का फायदा लिया गया. गर्वमेंट की लगभग तीन करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की गयी. पुलिस में एफआइआर दर्ज होने के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने अपनी देख-रेख में एक स्पेशल टीम गठित कर मामले के के खुाले के लिए कार्रवाई शुरु की.इस फर्जीवाड़े के गैंग की कड़ी खोज शुरु हुई. पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के सबसे अहम कड़ी सत्यनारायण सिन्हा को पकड़ी. सत्यनारायण ने फर्जीवाड़े में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अन्य जानकारी दी. सभी जीएसटी फाइलों में फोन नंबर भी सत्यनारायण का ही है.कारोबार का मास्टरमाइंड कोई और है. पुलिस मास्टरमाइंड कर पहुंचने के लिए और ठोस एवीडेंस जुगाड़ कर रही है.