धनबाद: झारखंड के नाम से लगता था डर, लेकिन धनबाद के लोगों ने जीत लिया दिल:यशोदा बेन

अखिल भारतीय साहु वैश्य युवा प्रकोष्ठ का सम्मान सह अभिनंदन समारोह धनबाद:अखिल भारतीय साहु वैश्य युवा प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को लिंडसे क्लब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी यशोदाबेन का अभिनंदन व स्वागत किया गया.फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया.सम्मान सह अभिनंदन समारोह में प्रधानमंत्री की पत्नी के साथ ही समाज विभन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले समाज की महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.चीफ गेस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदाबेन व बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यशोदाबेन ने गुजराती में कहा कि झारखंड का नाम सुनते ही खतरनाक क्षेत्र लगता था, लेकिन यहां के लोग बिलकुल भी वैसे नहीं हैं जैसा उन्होंने सोचा था.धनबाद आने पर उन्हें मालूम हुआ कि यहां के लोग दिल के धनवान हैं.यशोदाबेन के भाई अशोक मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता के जयकारों से करते हुए कहा कि समाज को अखंडित नही करना चाहिए. सभी लोग एक-दूसरे की मदद करें.इस देश को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधामनमंत्री मिला है तो समाज के लोग सभी की मदद करें. उन्होंने चुनाव में समाज के लोगों को आगे बढ़ाने की वकालत की. बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा कि समाज के कार्यों को देखते हुए समाज के लोगों को राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी मिल रही है.पहले लोग स्वार्थ भाव से राजनीति करते थे. सेवा भाव से आज हम जनता के बीच जा रहे हैं.इसलिए हमें आज यह दायित्व सौंपा गया है.उन्होंने कहा की प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन हमें प्रेरणा देने के लिए पहुंची,उनके इस योगदान के लिए हम सभी उनका दिल से आभार जताते हैं.कार्यक्रम में वैश्य समाज का नाम रोशन करने वाले युवक-युवतियों को सम्मानित किया गया. यशोदाबेन रविवार तड़के हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से धनबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची. अखिल भारतीय साहु वैश्य महासभा के पदाधिकारियों ने उनकी आगवानी किया. स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी.डीएसपी मुकेश कुमार खुद स्टेशन पर पुलिस बल के साथ मौजूद थे.स्टेशन से यशोदा बेन धनबाद सर्किट हाउस पहुंची.हलाकिं यशोदाबेन की पत्नी के स्वागत में बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता नहीं थे.कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री की पत्नी जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में पूजा की. यशोदाबेन आज चिटाहीधाम राम राज मंदिर में पूजा करेंगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी यशोदा बेन सोमवार के सुबह बाघमारा के चिटाही स्थित राम राज्य मंदिर जाकर पूजा करेंगी.पूजा अर्चना कर वह धनबाद लौटेंगी.बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो राम राज्य मंदिर में यशोदा बेन के साथ होंगे. यशोदा बेन अपराह्न दो बजे धनबाद हीरापुर स्थित लिंडसे क्लब में भारतीय युवा शेर सेना सामजिक संगठन के कार्यक्रम में भाग लेंगी. यशोदाबेन सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे आधा घंटे के लिए राजेंद्र सरोवर (बेकारबांध) भी जायेंगी.वह मंगलवार की सुबह धनबाद से कोलकत्ता के लिए प्रस्थान कर जायेंगी.