धनबाद: सिंदरी में पानी के लिए मारपीट में जख्मी वृद्ध की पीएमसीएच में मौत, तीन अभी भी इलाजरत

धनबाद: सिंदरी पुलिस स्टेशन गौशाला आउट पोस्ट एरिया के हेड कांड्रा बस्ती में पानी के लिए शनिवार को हुई मारपीट व हिंसक झड़प में जख्मी नंद किशोर सिंह (७२) नामक वृद्ध की पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो रविवार को मौत हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी तीन लोग पीएमसीएच में इलाजरत हैं. मृतक नंद किशोर सिंह की पत्नी वीणा देवी का हाथ टूट गया, बेटी सोनाली कुमारी (१६) का सिर फट गया है.दूसरे पक्ष के राज कुमार सिंह (२०) का भी सिर फट गया है. लोकल लोगों का कहना है कि हेड कांड्रा बस्ती की एक हजार की आबादी पानी की किल्लत से परेशान है. बस्ती व आसपास के चापाकल व कुएं सूख गये हैं. बगल के एक जोरिया में भी पानी खत्म हो गया है. बस्ती में कुछ जगहों पर में पानी की पाइप लाइन लगी है जो पर्याप्त नहीं है. बस्ती के एक कुआं में सोया (पानी का रिसना) पानी आता है. राज कुमार सिंह कुआं में मोटर डालकर पाइप से अपने घर में पानी भरते हैं. राज कुमार सिंह व परिजनों को पड़ोसी नंद किशोर सिंह व उनके पुत्र शक्ति सिंह पानी की पाइप को अपने घर से सामने से हटाने को बार-बार बोल रहे थे. दोनों पक्ष में कुआं से पानी भरने को लेकर कुछ महीनों से चला आ रहा विवाद शनिवार शाम बढ़ा और गाली-गलौज मारपीट हिंसक झड़प का रुप ले लिया. जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन महिला-पुरुष घायल हुए थे. एक पक्ष से राजकुमार सिंह उर्फ राजू सिंह और नुनूलाल सिंह उनके भाई नवीन सिंह, भतीजा राजकुमार सिंह और चंद्रदेव सिंह घायल हुए थे. दूसरे पक्ष के नंदकिशोर सिंह, उनकी पत्नी वीणा देवी, पुत्री सोनाली सिंह, पुत्र शक्ति सिंह और चंदन सिंह घायल हुए. सार्वजनिक कुआं में पाइप लगाकर पानी भरने के विवाद को लेकर पिछले 11 मार्च को गौशाला आउट पोस्ट में समझौता भी हुआ था. घायलों का कहना था कि शनिवार को दिन में दोनों पक्षों के लोग कंपलेन करने गौशाला आउट पोस्ट गये थे. पुलिस ने एक्टिव नहीं हुई. आउट पोस्ट में भी दोनों पक्षों में धक्कामुक्की हो गयी थी.