रेलवे क्रॉसिंग ट्रैफिक कंट्रोलर से रेल फाटक पर वाहन आते ही सायरनबजेगा , गेट बंद हो जायेगा

धनबाद: इनोवेशन फॉर सोसाइटी ने एक तकनीक विकसित की है जिसका नाम है रेलवे क्रॉसिंग ट्रैफिक कंट्रोलर. इससे न सिर्फ रेल हादसे रोके जा सकते हैं बल्कि धनबाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार किया जा सकता है. गांधी सेवा सदन में शुक्रवार को इस तकनीक को प्रदर्शित किया गया. तकनीक को देखने के लिए भीड़ लग गयी थी. रेलवे क्रॉसिंग ट्रैफिक कंट्रोलर ने सभी वर्ग के लोगों को आकर्षित कर रहा था ऐसे काम करेगा तकनीक रेलवे क्रॉसिंग ट्रैफिक कंट्रोलर सेंसर आधारित तकनीक है. टे्रन के कई किमी दूर रहने पर ही लाइट ब्लिंक करेगा और सायरन भी बजेगा. ट्रेन के नजदीक और उस दौरान किसी वाहन के गुजरने से पहे ही सेंसर उसे डिटेक्ट कर लेगा और बंद हो जायेगा.ट्रेन के गुजरने और निर्धारित दूरी तक पहुंच जाने पर फाटक अपने आप खुल जायेगा.सेंसर में लगे कैमरे में वाहनों की रिकॉर्डिंग भी होगी. तकनीक से सुधर सकती है शहर की ट्रैफिक इनोवेशन फॉर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. केके शर्मा ने कहा कि इस तकनीक को बड़े पैमाने पर विकसित कर शहर की ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है. जिला प्रशासन चाहे तो सोसाइटी मदद को तैयार है. प्रदर्शनी में अन्य कई समाज उपयोगी रिसर्च प्रोजेक्ट को भी दिखा गया. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक शिव नारायण साह, पूर्व डीईओ धर्मदेव राय, रवि चौधरी, विजय झा, राजेंद्र सिंह चैहल, शैलेंद्र, आरपी अग्रवाल, रोश पांडेय, एस बनर्जी, बरनाली गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.