झारखंड की बीजेपी गर्वमेंट को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ जेएमएम का महाधिवेशन संपन्न
धनबाद: झारखंड मुक्ति मोरचा (जेएमएम ) की महाधिवेशन में अंतिम दिन मंगलवार को सर्वसम्मति से एक्स सीएम शिबु सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष व हेमंत सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया गया. डेलीगेट्स से कमेटी गठन के लिए दोनों लीडरों को अधिकृत कर दिया है. झारखंड से रघुवर दास की लीडरशीप वाली बीजेपी गर्वमेंट को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ ही मैथन के गोगना में चल रहे जेएमएम का तीन दिवसीय महाधिवेशन संपन्न हो गया. बीजेपी के खिलाफ जेएमएम कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जााकर लोगों को गोलबंद करने व मिशन 2019 के लिए टिप्स दी गयी.

एक्स सीएम सह जेएमएम के वर्किंग प्रसिडेंट हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को मिशन 2019 के लिए तैयार होने का आह्वान करते हुए नेताओं, कार्यकर्ताओं को अगले चुनाव में सफलता के लिए टिप्स दिये. हेमंत कहा कि झारखंड में चुनाव के दौरान बीजेपी लोकल मुद्दा से लोगों को भटका कर फायदा ले सकती है. बीजेपी झारखंड में चुनाव के दौरान बिहार, यूपी, एमपी में दंगा करवा जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटने के लिए कुछ भी कर सकती है. बीजेपी व आरएसएस के लोग पुलिस के सहयोग से दंगा करवाना चाहते हैं. जेएमएम कार्यकर्ताओं को इससे सतर्क रहने की जरूरत है. जेएमएम ही झारखंड में बीजेपी का विकल्प है. बीजेपी के लिए झारखंड एटीएम बन चुका है. सीएम रघुवर दास एटीएम के मैनेजर बने हुए हैं. जेएमएम कार्यकर्ता अगले चुनाव में बाहरी सीएम घर वापस भेज दें.
एक्स सीएम सह जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड खनिज पदार्थ व जंगल से अमीरहै लेकिन यहां लोग आज भी गरीब व पिछड़े हैं. दिल्ली व पटना की गर्वमेंट ने झारखंड की उपेक्षा करती रही है.बीजेपी की दिल्ली की सरकार को झारखंड की चिंता नहीं है. आज तक विकास के लिए सही नीति तक नहीं बनी. झारखंड में कोयला, लोहा, सोना-चांदी, यूरेनियम सहित सभी खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. अगर यहां से कोयला, यूरेनियम की आपूर्ति रोक दी जाये तो पूरे देश में हाहाकार मच जायेगा. उन्होंने झारखंड के लोगों से जागरूक व शिक्षित होने का आह्वान किया. महाधिवेशन में पार्टी के सभी एमपी, एमएलए, एक्स एमपी,एक्स एमएलए व डेलीगेट्स मौजूद थे.