नई दिल्ली: रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने पुलिस को बताया: शादी के पहले दिन से ही नहीं बनती थी वाइफ-हसबैंड में

  • रोहित के अपनी वाइफ के साथ संबंध नहीं थे ठीक
  • वाइफ-हसबैंड एक दूसरे पर करते थे शक
  • दोनों के बीच की दूरी सोशल मीडिया पर भी दिख रही थी
  • रोहित और अपूर्वा ने फेसबुक पर एक-दूसरे के फोटो भी नहीं डाले थे
  • अपने रिश्ते का स्टेटस भी नहीं किया था अपडेट
  • पुलिस जांच के एंगल में प्रोपर्टी विवाद भी
  • अपनी पॉलिटिकल कैरियर नहीं बढ़ने व वाइफ से रिेलेशन को लेकर डिप्रेशन में था रोहित
नई दिल्ली: यूपी और उत्तराखंड के एक्स सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत के मामले में पुलिस को एक नया एंगल मिल गया है. पुलिस पोस्टामार्टम रिपोर्ट के आधार पर अननोन के खिलाफ मर्डर केस दर्ज की थी. रोहित की मां उज्जवला शर्मा ने कहा है रोहित के अपनी पत्नी के साथ संबंध मधुर नहीं थे और उनका राजनीतिक करियर आगे नहीं बढ़ पा रहा था. रोहित इस कराण टेंशन व डिप्रेशन में थे. उज्ज्वला शर्मा ने कहा कि रोहित कुछ दिनों पहले ही उस जगह पर भी गए थे, जहां उनके पिता एनडी तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया था. उज्जवला ने कहा कि 'मुझे यह जानकर झटका लगा है कि बेटे की मर्डर की गयी है. मैं क्या कहूं? मुझे दुख से उबरने दीजिए.मंगलवार को शाम 4 बजे तक सोने के बाद भी रोहित आखिर क्यों नहीं उठा?' उजज्वला ने कहा कि 40 वर्षीय शेखर के अपनी पत्नी के शादी के पहले दिन से ही सहज संबंध नहीं थे. मां उज्जवला के मुताबिक, रोहित का शादी के अगले दिन से अपूर्वा से झगड़ा शुरू हो गया था। दोनों अलग-अलग सोते थे. वाइफ –हसबैंड एक दूसरे पर करते थे शक बताया जाता है कि रोहित शेखर तिवारी और अपूर्वा शुक्ला ने लंबे समय तक प्रेम संबंध में रहने बाद पिछले साल मई महीने में विवाह किया था. अपूर्वा दिल्ली में ही सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. वह सोशल मीडिया पर भी बराबर सक्रिय रहती हैं.रोहित को शक था कि उसकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला का उनके सौतोले बड़े भाई सिद्धार्थ से अफेयर है.अपूर्वा शक करती थी कि रोहित का कुमकुम नाम की महिला से अफेयर है. कुमकुम को रोहित के करीबी रिश्तेदार की पत्नी है और रोहित के परिवार में अक्सर आना जाना था. रोहित के परिवार में अक्सर इस बात पर झगड़ा होता था. उत्तराखंड से सोमवार को वोट डालकर रोहित के साथ उनकी मां उज्ज्वला और कुमकुम भी डिफेंस कॉलोनी वाले घर पर रात 10 बजे आई थी. फैमिली के लोग इसी बात को पुलिस से शुरू दिन से छिपा रहे थे. पुलिस को कुमकुम के बारे में नहीं बता रहे थे. पुलिस द्वारा सीसीटीव फुटेज दिखने पर अब सबने बोल दिया. रोहित के साथ सोमवार को अभिषेक नाम का ड्राइवर डिफेंस कॉलोनी आया था.उज्ज्वला का कहना है कि मेरे साथ रोहित ने खाना खाया फिर हमें गेट तक छोड़ा. उज्ज्वला तिलक लेन वाले घर पर रहती है. उस रात घर पर रोहित के अलावा अभिषेक, नौकर गोलू जो रोहित को मसाज करता था और अपूर्वा ही थी. केस की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच की टीम को शक है कि अभिषेक या गोलू या फिर अपूर्वा में कोई एक मर्डर में शामिल हो सकता है. हो सकता है दो लोग भी हों और कुछ बाहर के भी हो सकते हैं. रोहित नशे में धुत हो कर गर्ल फ्रेंड के साथ लौटे थे घर उत्तराखंड से वोट देकर सोमवार रात को रोहित जब घर आये थे तो वे नशे में धुत्त थे. रोहित के साथ उसकी गर्ल फ्रेंड कुमकुम भी नशे में धुत थी. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में घर का नौकर भोलू ने रोहित व कुमकुम के रिश्ते के बारे शनिवार को नई जानकारी दी है.रोहित मर्डर की जांच में शामिल अफसरों का कहना है कि रोहित और उनके भाई सिद्धार्थ के बीच संपत्ति विवाद आदि कई एंगल जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि तिवारी फैमिली के पास उत्तराखंड के अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी करोड़ों रुपये की जमीन जायदाद है. पुलिस सिद्धार्थ सहित घर से जुड़े 10 लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. पुलिस रोहित की वाइफ अपूर्वा से भी पूछताछ की है. पुलिस रोहित की मां, भाई, पत्नी और चार नौकरों से पूछताछ कर चुकी है.