रांची: धनबाद के चंदन पाल को मिला बेस्ट फोटोग्राफर ऑफ झारखण्ड 19 का सम्मान

रांची: रांची के टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगावँ में होने वाले तीन दिवसीय 12,13 व 14 जुलाई को आयोजित होने वाले थर्ड इमेजिंग एक्सपो को यादगार व रोचक बनाने के लिए फ़ोटो कॉउंटेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गाया.प्रतियोगिता में झारखंड समेत पूरे हिंदुस्तान के फोटोग्राफर व फ़ोटो जॉर्नलिस्ट ने फ़ोटो कॉउंटेस्ट सह प्रदर्शनी में हिस्सा लिये. फोटो को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. पहला वेडिंग दूसरा जर्नलिज्म व तीसरा हमारा झारखंड. पत्रकारिता वर्ग में चन्दन पाल (The Times of India,धनबाद) को फस्ट प्राइज मिला. पत्रकारिता वर्ग में ही गौतम दे (The Telegraph,धनबाद) को सेकेंड प्राइज मिला. प्रीतम कुमार ,लोहरदगा को थर्ड प्राइज मिला. वेडिंग फोटोग्राफी में
  • बजरंग राम,लोहरदगा-फस्ट.
  • धनबाद चंदन स्टूडियो से चंदन पाल- सेकेंड.
  • रवि शंकर चौहान- थर्ड
हमारा झारखण्ड वर्ग के अंतर्गत
  • चंदन पाल (चंदन स्टूडियो, धनबाद): फस्ट
  • शाहरुख द्वारा खान, राजगीर- सेकेंड
  • अंकुश खेसरा ,रांची- थर्ड
उक्त फोटो को तीन जजों की टीम जिसमें देश के प्रसिद्ध फोटोग्राफर अनूप गुहा, राजीव रंजन सिन्हा व कुलदीप सिंह दीपक के द्वारा ऑनलाइन व खेल गांव रांची फोटो फेयर में प्रत्यक्ष रूप से जजमेंट किया गया. चयनित फोटो को बेस्ट फ़ोटो ऑफ थर्ड एक्सपो 2019 से नवाजा गया. फोटो को क्लिक करने वाले फोटोग्राफरों को सम्मानित कर बेस्ट फोटोग्राफर ऑफ झारखण्ड का दर्जा दिया गया. धनबाद जिला फोटोग्राफर्स एंड ट्रेड एसोसिएशन की ओर से सभी विजेताओं को हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गयी.