राहुल ने Article 370 हटाने व जम्मू-कश्मीर के विभाजन पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा को खतरा कहा

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने आर्टिकल 370 हटाने व जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करे पर चुप्पी तोड़ी है. राहुल ने कहा है कि कभी भी राष्ट्रीय एकीकरण एकतरफा कार्रवाई के जरिए जम्मू-कश्मीर को तोड़कर, चुने हुए प्रतिनिधियों को कैद करके और संविधान का उल्लंघन करके नहीं किया गया है. यह देश अपने लोगों द्वारा बनाया गया है, न कि भूमि के टुकड़ों के द्वारा... विधायी शक्ति का इस तरह के दुरुपयोग से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है. देश लोगों से बनता है जमीन के टुकड़े से नहीं... राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कार्यकारी शक्तियों का दुरुपयोग किया गया है. संविधान का उल्लंघन किया गया है. चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में डाल दिया गया है. सरकार के फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि हम इस बिल का समर्थन नहीं कर सकते हैं. सरकार को सभी राजनीतिक पार्टियों से बात करनी चाहिए थी. यदि आप स्थाई समाधान चाहते हैं तो आपको सभी हितधारकों को लेकर चलना ही होगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि सरकार ने अनुच्छेद-370 को खत्म करके अभूतपूर्व काम किया है. देख की अखंडता के लिए यह एक बड़ा कदम है. पं. नेहरू की सरकार ने कश्मीर मसले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने की बात कही थी जो कि कांग्रेस की सबसे बड़ी भूल थी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलगाववादियों ने कश्मीर की आवाम को ठगने का काम किया. अनुच्छेद-370 खत्म करने से जम्मू-कश्मीर के केवल तीन चार राजनीतिक परिवारों को फर्क पड़ रहा है. आजाद भड़के अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र के फैसले के समर्थन में आए कांग्रेस नेताओं पर भड़के गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जिन लोगों को इतिहास या कांग्रेस के इतिहास की जानकारी नहीं है. उनसे मुझे कोई लेना देना नहीं है. ऐसे लोग पहले जम्मू-कश्मीर और कांग्रेस का इतिहास पढ़ लें इसके बाद कांग्रेस में रहें. कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह ने Article370 मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया लखनऊ: राहुल गांधी के बेहद करीब सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से सदर एमएलए अदिति सिंह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना की है. उनके इस कदम से अब कांग्रेस में खलबली मची है. रायबरेली सदर से एमएलए रहे बाहुबली अखिलेश सिंह की बेटी 2017 में एमएलए बनी हैं. अदिति सिंह ने अनुच्छेद 370 पर नरेंद्र मोदी सरकार का समर्थन किया . अदिति सिंह ने कहा कि मैं मोदी सरकार के फैसले को पूर्ण समर्थन करती हूं. इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने में मदद मिलेगी. यह मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. इसका जरा सा भी राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. मैं एक विधायक के रूप में इस फैसले का स्वागत करती हूं. अदिति सिंह ने कहा कि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, अत: मुझे जनता के साथ रहना चाहिए. किसी भी बात का बेवजह विरोध ठीक नहीं है.सरकार को नसीहत देते हुए अदिति सिंह ने कहा कि इस मामले पर बारीकी से ध्यान दे कि किसी को कोई परेशानी न हो, इस मामले का राजनीतिकरण न करके इसे राष्ट्रीय मुद्दा बना कर आगे बढ़ा जाए. सरकार ने वहां के लोगो की आवाज बंद कर दी है, इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई है. पार्टी द्वारा विरोध किये जाने पर दी साफई, भारतीय नारी होने के नाते यह मेरी व्यक्तिगत राय है.