झारखंड:जीएसटी चोरी करनेवाले आरोपियों की संपत्ति की जांच होगी, सीआइडी एडीजी ने दिये निर्देश

रांची:पुलिस करोड़ों की जीएसटी चोरी करने वालों की संपत्ति की जांच करेगी.पुलिस वैसे लोगों की संपत्ति जांच करेगी जिनके खिलाफ जीएसटी चोरी व जालसाजी के केस पुलिस स्टेशनों में दर्ज है. सीआइडी एडीजी ने जीएसटी चोरी से संबंधित विभिन्न जिलों में दर्ज केस की रिव्यू के बाद पुलिस को आरोपियों की संपत्ति जांच के निर्देश दिये हैं.सीआइडी एडीजी ने केस के आइओ को आरोपियों की संपत्ति,बैंक डिटेल,अन्य इन्वेस्टमेंट की पूरी जानकारी हासिल करने का निर्देश दिया है. सीआईडी के निर्देश में कहा गया है कि केस के आईओ यह जानकारी हासिल करें कि आरोपियों द्वारा जीएसटी चोरी कर प्राप्त राशि से वाहन या जमीन या अन्य संपत्ति खरीदने में निवेश तो नहीं किया गया है. संबंधित जानकारी ने के लिए डीटीओ व सीओ ऑफिस में पत्राचार करने को कहा गया है.आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य हासिल कर केस डायरी में मेंशन करने करने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि जीएसटी चोरी को लेकर जमशेदपुर में चार, बोकारो में एक, देवघर में दो रांची में एक केस, चाईबासा में दो और धनबाद में 11 एफआइआर दर्ज है.