गुजरात:पीएम मोदी अपने जन्म दिन पर गांधीनगर पहुंच मां हीराबेन से मिलकर आशीर्वाद लिया,साथ में खाना खाया

गांधीनगर:पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने 69 वें जन्मदिन पर गांधीनगर पहुंच अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लिया.पीएम लगभग ढाई बजे गांधीनगर में अपनी मां के घर पहुंचे. मोदी vs अपनी मां के साथ ही दोपहर का खाना भी खाया. [caption id="attachment_38772" align="alignnone" width="300"] मां के साथ खाना खाते पीएम.[/caption] पीएम लगभग आधे घंटे तक गांधीनगर घर में अपनी मां के साथ रहे.पीएम नरेंद्र मोदी को उनकी मां हीराबेन शगुन के तौर पर कुछ रुपये भी दी मोदी के आने से काफी पहले से ही गांधीनगर में उनकी मां हीराबेन के आवास के बाहर लोगों की भीड़ जमा थी. भीड़ में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे.पीएम मोदी के पहुंचते ही भीड़ ने उनके नारे लगाये.पीएम मोदी ने वहां लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. पीएम अपनी मां से मिलने बाद रवाना हुए तो लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. पीएम सोमवार रात को ही अपने गृह राज्य गुजरात पहुंच गये थे.पीएम मोदी ने मां हीराबेन से मुलाकात से पहले सरदार सरोवर डैम का दौरा किया व केवडिया में रैली को संबोधित किया.पीएम मंगलवार की सुबह गांधीनगर से सीधे केवडिया पहुंचे.वहां उन्होंने “नमामि देवी नर्मदे” कार्यक्रम के तहत अपने 70 वें जन्म दिन पर नर्मदा के नीर की पूजा की.उन्होंने केवडिया में स्थित विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया.बटर फ्लाई गार्डन में जाकर तितलियां उड़ाईं.इसके बााद पीएम अपनी मां के आवास गांधीनगर पहुंचे. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का वीडियो शेयर किया नरेंद्र मोदी ने केवडिया पहुंचकर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का एक वीडियो बनाया और उसे ट्वीटर पेज पर शेयर किया.पीएम वहां के विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया.जंगल सफारी पार्क, लवणी इको टूरिज्म साइट, केक्टस गार्डन, सरदार सरोवर डेम साइट, बटर फ्लाई गार्डन शामिल हैं.