धनबाद:निरसा बीजेपी की पॉलिटिक्स गरम,एमपी की मौजूदगी में जिप चेयरमैन ने कहा- गो तस्कर को टिकट मिला तो विरोध करेंगे,हरायेंगे

  • निरसा से टिकट दावेदारों के समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप
  • अपनी मुखिया पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से गोराई आहत
  • सीनीडर लीडरों की चुप्पी से पार्टी की पिट रही है भद्द
धनबाद:देश की अनुशासित व सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी में निरसा में फेसबुक पर पार्टी की लीडर व मुखिया अनीता गोराईं पर अभद्र, आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पॉलिटिकल माहौल काफी गरम है.घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पायी है. अब मामले पर निरसा से टिकट के दावेदार व उनके समर्थक एक दूसरे को पटखनी के लिए गंदी राजनीतिक करने लगे हैं. बीजेपी के लोग अपनी ही पार्टी की महिला लीडर के खिलाफ सोशल मीडिया फेसबुक पर आपत्तिजनकर टिप्पणी कर रहे हैं. अब तो खुलेआम सार्वजनिक मंच से किसी नेता पर गोवंश की तस्करी करने का तो किसी पर खुलेआम कोयला लुटवाने, रंगदारी लेने का आरोप लग रहा है. विपक्षी दल नही खुद पार्टी के नेता ही अपने विरोधियों पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी की ओर से निरसा विधानसभा क्षेत्र के मैथन में रविवार को मैथन संजय चौक पर सम्मान समारोह में कार्यक्रम आयोजन किया था. कार्यक्रम में मंच पर धनबाद के एमपी पीएनस सिंह, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, चिरकुंडा नप के उपाध्यक्ष डबल्यू बाउरी, जिप चेयरमैन रोबिन गोराई व उनकी मुखिया पत्नी अनिता गोराई, नप उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, चंद्रेश्वर भगत, कल्याण सिंह, अनिल यादव, रंजीत मोदी, संजय सिंह, समिता सिंह, मुन्ना सिंह, इरफान अंसारी, दीपा दास, जगबल तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे. धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष व बीजेपी लीडर रोबिन गोराईं ने मंच से सार्वजनिक रूप से एलान किया कि पार्टी ने यदि गोवंश तस्कर को टिकट दिया तो वह खुलेआम विरोध करेंगे. घूम-घूम कर बीजेपी के गोवंश तस्कर प्रत्याशी को हराने के लिए क्षेत्र में काम करेंगे. जिप अध्यक्ष गोराई के संबोधन के बाद एमपी पीएन सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद खत्म कर निरसा विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए अभी से ही तैयार रहने को कहा. एमपी ने पुलिस से मुखिया अनिता गोराई पर अभद्र टिप्पणी करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की. एमपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी अशोभनीय है. कार्यकर्ता सभी मतभेद भुलाकर भाजपा एवं देश के लिए कार्य करें, ताकि आने वाले दिन में राज्य में फिरे से पार्टी की गर्वमेंट बन सके.अखिलेश्वर तिवारी द्वार आयोजित कार्यक्रम का संचालन डीएन पाठक ने किया.