नई दिल्ली: सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास पासवान के भाई व LJP एमपी रामचंद्र पासवान का निधन

Ram Chandra Paswan Dies: चौथी बार सांसद बने थे रामचंद्र पासवान, बिहार में शोक नई दिल्ली: सेंट्रल मिनिस्टर व एलजेपी सुप्रीमो राम बिलास पसावान के भाई तथा समस्तीपुर के एमपी रामचंद्र पासवान का निधन हो गया है. रामचंद्र ने निधन दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में में रविवार को अंतिम सांस ली. पिछले कई दिनों से वह आरएमएल में एडमिट थे. हर्ट अटैक के बाद रामचंद्र को आरएमएल में एडमिट कराया गया था.रामचंद्र पासवान का अंतिम संस्कार सोमवार को पटना में किया जायेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने एलजेपी एमपी रामचंद्र पासवान के निधन पर शोक जताया है. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि रामचंद्र गरीबों के लिए काम करने वाले राजनेता थे. उनके निधन से गहरा दुख हुआ है।.पीएम मोदी ने कहा कि रामचंद्र पासवान किसानों, युवाओं और गरीब तबके के लोगों के लिए काम करते थे. भगवान उनके आत्मा को शांति दे. होम मिनिस्टर अमित शाह एमपी के आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. श्री शाह ने सेंट्रल मिनिस्टर राम बिलास समेत शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, गर्वनर, कई मंत्री, कई केंद्रीय मंत्री , बीजेपी व जेडीयू नेताओं ने एमपी रामचंद्र पासवान के निधन पर शोक जताया है. रामचंद्र पासवान को बृहस्पतिवार की देर रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद हालत बिगड़ने लगी. एमपी को देर रात आरएमएल में एडमिट कराया गया था. आरएमएल में वह वेंटिलेटर पर रखे गथे. रामचंद्र पासवान तीनों भाइयों में सबसे छोटे थे़. राम बिलास अपने तीनों भाई और चिराग पासवान एमपी हैं. रामविलास पासवान अपने भाइयों में सबस बड़े हैं, तो रामचंद्र पासवान सबसे छोटे. रामचंद्र पासवान बिहार के समस्‍तीपुर से लगातार चार बार से सांसद थे.