नई दिल्ली: दिसंबर महीने से 24 घंटे मिलेगी NEFT की सुविधा, RBI का ऐलान

नई दिल्ली: आरबीआइ ने रीपो रेट में 0.35 परसेंट की कटौती के बड़े ऐलान, जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाने के अलावा भी कई बड़े ऐलान किये हैं. इनमें नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और भारत बिल पेमेंट सिस्टम(BBPS) से जुड़े ऐलान कस्टमरों के लिए खुशखबरी है. आरबीआइ ने एलान किया है कि दिसंबर 2019 से आप 24 घंटे NEFT का इस्तेमाल कर फंड ट्रांसफर किया जा सकता है. अभी यह सर्विस माग के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हर वर्किंग डे पर सुबह आठ बजे से रात सात तक उपलब्ध रहती है. आरबीआइ गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि दिसंबर से NEFT सिस्टम 24*7 उपलब्ध रहेगा. इसके जरिए रीटेल पेमेंट सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है. कस्टमर NEFT से देश के किसी भी बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकता है. आरबीआइ ने पिछली बार देश में आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट)और एनईएफटी के जरिए किए जाने वाले ट्रांजैक्शंस को फ्री कर दिया था. RBI प्रीपेड रीचार्जेस को छोड़कर सभी बिलपेयर्स को भारत बिल पेमेंट सिस्टम(BBPS) के तहत ले आयेगा आरबीआइ ने कहा है कि वह प्रीपेड रीचार्जेस को छोड़कर सभी बिलपेयर्स को भारत बिल पेमेंट सिस्टम(BBPS) के तहत ले आयेगा. BBPS के तहत फिलहाल डीटीएच, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, टेलिकॉम और पानी के बिल आते हैं. बताया जाता है कि आरबीआइ सितंबर महीने के अंत तक इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा कर सकता है. बिल पेमेंट सिस्टम में इस बदलाव से कैश आधारित बिल भुगतान का डिजिटाइजेशन तो होगा ही, स्टैंडर्डाइज्ड बिल पेमेंट का अनुभव मिलेगा.